पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के नाम पर राजधानी पटना में लाइब्रेरी खुलने जा रहा है. जहां उनके भाषण, उनके जीवन से जुड़े संस्मरण, विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा में उनके चर्चित संबोधन को पढ़ा जा सकेगा. दरअसल राजद के प्रदेश कार्यालय (RJD State Office) में एक हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करने की सूचना है. पार्टी के आला नेताओं के अनुसार इस लाइब्रेरी में बड़ी संख्या में लालू प्रसाद यादव से जुड़ी किताबों को रखा गया है.
ये भी पढ़ें-हो गया फाइनल, इस दिन पटना आएंगे लालू यादव, भरेंगे हुंकार
लालू यादव के नाम पर खुलेगी लाइब्रेरी:मिली जानकारी के अनुसार लाइब्रेरी को बनवाने, उसे सुसज्जित करने और उसमें रखी जानी वाली किताबों को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के दिशा निर्देश में तैयार किया गया है. जानकारी के अनुसार खुद जगदानंद सिंह ने अपनी देख-रेख में इन किताबों, लाइब्रेरी में रखे जाने वाली मेज और अन्य चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखवाया है. लाइब्रेरी में लालू प्रसाद से जुड़ी किताबों के अलावा प्रख्यात समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के अलावा कई और भी किताबें हैं. इन किताबों की संख्या और बढ़ाई जाएगी.