बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजद ऑफिस में तैयार हुई लाइब्रेरी, लालू प्रसाद के जीवन और उनके भाषण को पढ़ सकेंगे लोग - etv bihar news

लालू के बारे में जानने और उनसे राजनीतिक सीख लेना चाहते हैं तो पटना राजद ऑफिस में स्थित लालू लाइब्रेरी में सारी जानकारी मिल जाएगी. दरअसल लालू यादव के नाम पर लाइब्रेरी खोली (Library Will be Opened in Name of Lalu Yadav) जाएगी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के दिशा निर्देश में पटना राजद ऑफिस में इस पुस्ताकालय को तैयार किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

लालू यादव के नाम पर लाइब्रेरी
लालू यादव के नाम पर लाइब्रेरी

By

Published : May 25, 2022, 6:29 PM IST

पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के नाम पर राजधानी पटना में लाइब्रेरी खुलने जा रहा है. जहां उनके भाषण, उनके जीवन से जुड़े संस्मरण, विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा में उनके चर्चित संबोधन को पढ़ा जा सकेगा. दरअसल राजद के प्रदेश कार्यालय (RJD State Office) में एक हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करने की सूचना है. पार्टी के आला नेताओं के अनुसार इस लाइब्रेरी में बड़ी संख्या में लालू प्रसाद यादव से जुड़ी किताबों को रखा गया है.

ये भी पढ़ें-हो गया फाइनल, इस दिन पटना आएंगे लालू यादव, भरेंगे हुंकार

लालू यादव के नाम पर खुलेगी लाइब्रेरी:मिली जानकारी के अनुसार लाइब्रेरी को बनवाने, उसे सुसज्जित करने और उसमें रखी जानी वाली किताबों को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के दिशा निर्देश में तैयार किया गया है. जानकारी के अनुसार खुद जगदानंद सिंह ने अपनी देख-रेख में इन किताबों, लाइब्रेरी में रखे जाने वाली मेज और अन्य चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखवाया है. लाइब्रेरी में लालू प्रसाद से जुड़ी किताबों के अलावा प्रख्यात समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के अलावा कई और भी किताबें हैं. इन किताबों की संख्या और बढ़ाई जाएगी.

RJD ऑफिस में खुलेगी लाइब्रेरी:पुस्तकालय में काफीबड़ी संख्या में किताबेंहैं. लाइब्रेरी हर उस व्यक्ति के लिए खुली रहेगी, जो लालू प्रसाद और उनकी विचारधारा को जानना और आत्मसात करना चाहता है. इसके खुलने और बंद होने का निश्चित वक्त होगा साथ ही प्रवेश निशुल्क होगा. हालांकि अभी लाइब्रेरी में और भी कार्य किये जा रहे हैं. इसके बाद ही पुस्ताकालय खुलेगा.

आज पटना आ रहे हैं लालू यादव:गौरतलब है कि करीब साढे तीन महीने के अंतराल के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बुधवार को पटना आ रहे हैं. लालू प्रसाद 25 मई को दिल्ली से फ्लाइट से पटना आएंगे. बता दें कि जमानत मिलने के बाद पहली बार लालू डॉक्टर्स से परामर्श और अनुमति के बाद पटना पहुंच रहे हैं. इनका इलाज एम्स में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details