पटना:पहले क्रिकेट, उसके बाद पॉलिटिक्स और अब विवाह के बंधन के साथ नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव. गुरुवार को दिल्ली मेंतेजस्वी यादव की सगाई(Tejashwi Yadav Ring Ceremony in Delhi ) हो रही है. लालू-राबड़ी की 9 संतानों में सबसे छोटे तेजस्वी पिछले महीने ही 32 साल के हुए हैं, जबकि उनकी होने वाली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'
तेजस्वी यादव की बात करें तो उन्होंने नौवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर फोकस किया. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से वे 2008 से 2012 तक जुड़े रहे. उन्होंने अंडर 19 नेशनल चैंपियनशिप में भी दिल्ली की तरफ से क्रिकेट खेला. वर्ष 2015 में उनकी जिंदगी में तब बड़ा बदलाव आया, जब उन्होंने क्रिकेट छोड़कर पिता की मदद के लिए बिहार पहुंच गए और राघोपुर से अपना पहला चुनाव लड़ा. बिहार विधानसभा चुनाव में राघोपुर से जीतकर वह महज 26 साल की उम्र में बिहार के उप मुख्यमंत्री बन गए.
बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ उनके पास पथ निर्माण मंत्री का भी प्रभार था. तेजस्वी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जब सड़क समस्याओं को लेकर शिकायत के लिए अपना मोबाइल नंबर जारी किया तो करीब 47000 शिकायतें उनके मोबाइल पर आए. जिनमें से करीब 44000 लड़कियों के थे, जो उनसे शादी करना चाहती थीं.
वर्ष 2017 के जुलाई महीने में जब महागठबंधन से नीतीश कुमार अलग हुए तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में तेजस्वी यादव को विपक्ष ने अपना नेता बनाया और तब से तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में हैं. इस भूमिका में भी उन्होंने अपनी पार्टी और मजबूत विपक्षी नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई.
हालांकि उनकी असली परीक्षा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हुई, जब राष्ट्रीय जनता दल को लोकसभा की 40 में से एक भी सीट हासिल नहीं हुई. उस समय तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी की. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ने पूरा दमखम लगाया और अकेले दम पर अपनी पार्टी को बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. हालांकि 75 सीट पर जीत के बावजूद तेजस्वी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचते-पहुंचते रह गए. विधानसभा में विपक्ष बहुमत से करीब 12 सीट पीछे रह गया.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: 'भतीजे की शादी' के सवाल पर CM नीतीश ने कुछ इस तरह दिया Reaction
आरजेडी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं दी हैं, वहीं प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. उन्हें हम सब की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में अगर कहीं कमिटमेंट किया है तो उसे पूरा करना चाहिए और यह तेजस्वी यादव ने कर दिखाया है. उन्होंने बचपन की दोस्त को कमिटमेंट किया था और वे उसी से शादी कर रहे हैं.
वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रो. अजफर शम्शी ने भी तेजस्वी यादव को नई पारी की शुरुआत की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हमें अब तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि तेजस्वी यादव की शादी हो रही है, लेकिन अगर अगर यह सच है तो हम उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं.
एक नजर तेजस्वी यादव के अब तक के करियर पर
- 9 नवंबर 1989 को तेजस्वी का जन्म
- वर्ष 2008 से 2012 तक दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले
- वर्ष 2015 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और बिहार के उप-मुख्यमंत्री बने
- वर्ष 2017 में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने
- वर्ष 2020 में विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए गए
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP