बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू के दोषी करार होने पर बोले तेजस्वी- 'निराश होने की जरूरत नहीं, ऊपरी अदालत से इंसाफ जरूर मिलेगा'

चारा घोटाला मामले में लालू दोषी (Lalu Guilty in Fodder Scam Case) करार दिए गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि जो फैसला आया है, वह लोअर कोर्ट का फैसला है. यह अंतिम निर्णय नहीं है. हम लोग इसके खिलाफ ऊपरी अदालत में भी जाएंगे. उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा.

लालू यादव की सजा पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया
लालू यादव की सजा पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 15, 2022, 4:32 PM IST

पटना:आरजेडी चीफ लालू यादव की सजा पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया (Tejashwi Yadav Reaction on Lalu Yadav Sentence) सामने आई है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमलोग कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि ऊपरी अदालत से हमें न्याय मिलेगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स विभाग अब बीजेपी के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: दोषी करार होते ही लालू यादव पहुंचे होटवार जेल, 21 फरवरी को होगा सजा का ऐलान

तेजस्वी ने कहा कि कोर्ट का फैसला है तो हम लोग पालन करते ही हैं. अगर कोई पालन नहीं करता है तो कंटेंप्ट आफ कोर्ट हो जाता है. सबको कोर्ट के फैसले का पालन करना ही चाहिए. दूसरी बात, ये कोई अंतिम जजमेंट नहीं है. लालू जी जरूर बरी होंगे. कई बार आपलोगों ने देखा है कि हाईकोर्ट में जो फैसला होता है, वह सुप्रीम कोर्ट में पलट जाता है.

आरजेडी नेता ने कहा कि देश की जनता यही ना देख रही है कि आजादी जब से मिली है तब से अबतक लगता है कि एक ही घोटाला हुआ है. कोई अन्य घोटाला किसी को दिखा ही नहीं है और एक ही नेता है, जिनको सजा हुई है. जब घोटाला एक है, साजिश एक बार ही हुई है, तब बार-बार सजा देने का क्या मतलब है. देश की जनता जान रही है कि गरीबों के मसीहा को सजा किस कारण से मिल रही है. जेल तो गरीब और गरीब के नेता ही ना गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के 15 साल के राज में 80 घोटाले हो चुके हैं, कहां कोई मंत्री या अधिकारी जेल गया है. या फिर देश की ही बात की जाए तो सब समझ रहा है. सब लोग तो जानते ही हैं कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स मात्र बीजेपी के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रहा है. जनता सब देख रही है. जनता की अदालत में लालू जी को कभी गुनहगार नहीं माना गया है. आज भी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है हमारी.

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav convicted: लालू यादव के दोषी करार होने पर सुशील मोदी खुश, कहा- बिहार को लूटने वाले को मिली सजा

तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है. हमलोग हमेशा आशावान हैं कि ऊपरी अदालत से हमें इंसाफ मिलेगा. मुझपर भी तब केस दर्ज करा दिया गया है, जब मुझे मूंछ भी नहीं आई थी.

यह भी पढ़ें -Lalu Yadav Convicted: लालू को दोषी करार देने पर बोले सुमो- जैसी करनी वैसी भरनी..तो जगदा बाबू ने कहा- न्याय मिलेगा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details