बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लाउडस्पीकर विवाद पर तेजस्वी बोले - 'बेरोजगारी पर चर्चा होनी चाहिए ना की नींद पर' - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा मंदिरों और मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटवाये जाने के बाद बिहार में भी इसको लेकर राजनीति गर्मा गई है. अब बिहार में भी मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने को लेकर राजनीति (Loudspeakers removal from temples and mosques in Bihar) तेज हो गई है. इसे लेकर सत्ता और विपक्ष के नेता आमने सामने आ गये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

By

Published : Apr 30, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Apr 30, 2022, 11:50 AM IST

पटना:धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने (Removal of Loudspeakers from Religious Places) को लेकर देशभर में चर्चा लगातार जारी है. यह विवाद भले ही महाराष्ट्र से शुरू हुआ था लेकिन देश के अन्य हिस्सों में भी इसको लेकर खूब राजनीति हो रही है. उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को उतरवाये जा रहे हैं. अब यह विवाद बिहार (Removing Loudspeakers from Mosques in Bihar) भी पहुंच गया है. इसे लेकर नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. बीजेपी की ओर से इसके पक्ष में बयान दिये जा रहे हैं तो विपक्ष मुख्य मुद्दों को गौण करने का आरोप लगा रहा है. बिहार में नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने भी बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताते हुए बीजेपी को घेरा.

ये भी पढ़ें: इबादत के नाम पर चौराहा क्यों जाम? : BJP विधायक संजय सरावगी बोले- 'सड़कों पर न पढ़ें नमाज'

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के इफ्तार में पहुंचे तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav on removing loudspeakers) ने कहा कि हम लोग हर त्योहार, चाहे रमजान का महीना हो, छठ हो, एक दूसरे को बुलाते हैं. जब मेरी मां छठ करती थीं तो सभी आते थे, अर्घ्य दिया करते थे. ये तो खुशी का पल है. ये सभी धर्मों के प्रति रहे. हम लोगों की कामना है. लाउडस्पीकर के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने तो स्पष्ट कहा है कि इसमें जो वजह दिया गया है कि इस वजह से नींद टूट जाती है. लोगों को तकलीफ होती है. वो वजह उचित नहीं. बेरोजगारी से लोगों की जिंदगी तबाह हो रही है. चर्चा बेरोजगारी पर होनी चाहिए ना की नींद पर.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

'मेरा सवाल है जब कोई बेरोजगार है, उसको रोजगार नहीं मिलती, जिंदगी तबाह हो जाती है. ज्यादा चर्चा किस पर करनी चाहिए? महंगाई से कमर टूट जाती है, भविष्य खराब हो जाता है, उस पर चर्चा होनी चाहिए कि एक नींद की बात है.'-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बता दें कि बीजेपी विधायक संजय सरावगी और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने भी लाउडस्पीकर हटाने की बात कही है. जनक राम ने कहा है कि कानून बनाकर मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाया जाएगा. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पर भी निशाना साधा था.

धर्म बड़ा है या देश का कानून बड़ा है? कानून से देश और प्रदेश चलता है. अगर न्याय प्रिय शासन देना है तो जो कानून कहता है, उस पर हम सबको अमल करना चाहिए. अगर साउंड पॉल्यूशन हो रहा है तो उस पर चर्चा होनी चाहिए."जनक राम, मंत्री, खनन एवं भूतत्व विभाग, बिहारसरकार

दरभंगा नगर से बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने राज्य सरकार से मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने और तेज आवाज में अजान पढ़े जाने पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उनका कहना था कि सड़कों पर नमाज की वजह से दरभंगा टावर चौक पर जाम लग गया था. तेज आवाज में अजान होने से आम लोगों को परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें: बिहार में लाउडस्‍पीकर विवाद पर सियासी संग्राम, CM नीतीश बोले- 'यह सब फालतू है'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 30, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details