बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अचानक गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे तेजस्वी, वार्ड सचिवों से मिलकर कहा- आपके साथ खड़ा हूं मैं - Leader of Opposition Tejashwi Yadav

आज गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचकर तेजस्वी ने वार्ड सचिवों से मुलाकात की (Tejashwi Met Ward Secretaries) है. उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े हैं. सरकार को हर हाल में उनकी मांग माननी ही पड़ेगी.

तेजस्वी ने वार्ड सचिवों से मुलाकात की
तेजस्वी ने वार्ड सचिवों से मुलाकात की

By

Published : Dec 18, 2021, 5:16 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने आज गर्दनीबाग धरनास्थल पर जाकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. उन्होंने इनकी मांगों को जायज बताया और कहा कि आरजेडी उनके साथ खड़ा है. अपने मानदेय निर्धारित करने और नियमतिकरण की मांग को लेकर पंचायत के वार्ड सचिव दो दिनों से धरना (Panchayat Ward Secretary Protest) दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: JDU कार्यालय के सामने धरना पर बैठे वार्ड सचिव, कहा- 4 साल से मानदेय के रुप में 1 रुपया भी नहीं दे सकी सरकार

दरअसल, इन वार्ड सचिव की स्थायी नियुक्ति की मांग (Panchayat Ward Secretary Protest) है. उनसे मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी आपके साथ खड़े हैं, क्योंकि आपकी मांग जायज है. ये सरकार आपके साथ नाइंसाफी कर रही है. इस सरकार को फौरन आपकी मांग माननी चाहिए.

तेजस्वी ने वार्ड सचिवों से मुलाकात की

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब आपलोगों ने मेरे आवास पर आकर मुलाकात की थी, तब भी हमने नियमतीकरण की मांग का समर्थन किया था. आज भी मैं आपको भरोसा देता हूं कि हम आपके साथ हैं. जब भी जहां जरूरत पड़ेगी, आपकी आवाज उठाऊंगा.

तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के समय सरकार ने वायदा किया था कि 19 लाख रोजगार देंगे, लेकिन आज लोगों से काम छीना जा रहा है. आज पंचायत में काम कर रहे लाख से अधिक लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है. हम शुरू से कहते रहे हैं कि बेरोजगार रैला करेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे कि आखिर उनके रोजगार देने के वायदे क्या हुए?

वहीं मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि आने वाले दिनों में एक बेरोजगार रैला करेंगे. सरकार को घर बसाने का काम करना चाहिए, ना कि सड़क पर लाने का काम करना चाहिए. सरकार लगातार गलत निर्णय कर लोगों के जीवन को कठिन बना रही है.

"हमने पहले भी कहा था कि आने वाले दिनों में एक बेरोजगार रैला करेंगे. सरकार को घर बसाने का काम करना चाहिए, ना कि सड़क पर लाने का काम करना चाहिए. सरकार लगातार गलत निर्णय कर लोगों के जीवन को कठिन बना रही है"- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

ये भी पढ़ें: साक्षरता में नीचे से पहले नंबर पर बिहार, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में खुलासा

आपको बता दें कि सरकार ने सात निश्चय योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार के सभी पंचायत के वार्डो में इनकी नियुक्ति वर्ष 2017 में की थी. तब से लेकर अभी तक इनलोगों को सरकार ने एक भी पैसा मानदेय नहीं दिया है. अब इन वार्ड सचिवों की मांग है कि उनकी नौकरी पक्की की जाए और मानदेय का भी निर्धारण किया जाए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details