पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने आज गर्दनीबाग धरनास्थल पर जाकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. उन्होंने इनकी मांगों को जायज बताया और कहा कि आरजेडी उनके साथ खड़ा है. अपने मानदेय निर्धारित करने और नियमतिकरण की मांग को लेकर पंचायत के वार्ड सचिव दो दिनों से धरना (Panchayat Ward Secretary Protest) दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: JDU कार्यालय के सामने धरना पर बैठे वार्ड सचिव, कहा- 4 साल से मानदेय के रुप में 1 रुपया भी नहीं दे सकी सरकार
दरअसल, इन वार्ड सचिव की स्थायी नियुक्ति की मांग (Panchayat Ward Secretary Protest) है. उनसे मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी आपके साथ खड़े हैं, क्योंकि आपकी मांग जायज है. ये सरकार आपके साथ नाइंसाफी कर रही है. इस सरकार को फौरन आपकी मांग माननी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब आपलोगों ने मेरे आवास पर आकर मुलाकात की थी, तब भी हमने नियमतीकरण की मांग का समर्थन किया था. आज भी मैं आपको भरोसा देता हूं कि हम आपके साथ हैं. जब भी जहां जरूरत पड़ेगी, आपकी आवाज उठाऊंगा.
तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के समय सरकार ने वायदा किया था कि 19 लाख रोजगार देंगे, लेकिन आज लोगों से काम छीना जा रहा है. आज पंचायत में काम कर रहे लाख से अधिक लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है. हम शुरू से कहते रहे हैं कि बेरोजगार रैला करेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे कि आखिर उनके रोजगार देने के वायदे क्या हुए?