पटना:सियासी दलों की ओर से लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री की तरफ से सरकारी आयोजन के बाद आरजेडी की तरफ से इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सबको चौंका दिया था. अब हज भवन में 28 अप्रैल को जेडीयू की इफ्तार पार्टी (JDU Iftar Party) का आयोजन हो रहा है. आरजेडी से जेडीयू में शामिल होने वाले सलीम परवेज को इसकी जिम्मेवारी दी गई है. उन्होंने कहा है कि लालू परिवार सहित सभी सियासी पार्टियों को इसमें आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें:JDU की Iftar Party: नीतीश के इफ्तार में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को न्योता, बढ़ी सियासी हलचल
जेडीयू की इफ्तार पार्टी:28 अप्रैल को हज भवन में जेडीयू की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. पूर्व उपसभापति और आरजेडी से जेडीयू में आने वाले सलीम परवेज को इफ्तार की जिम्मेवारी जेडीयू की तरफ से दी गई है. सलीम परवेज ने बातचीत करते हुए कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी है. हमने सभी प्रमुख सियासी पार्टियों को निमंत्रण भेजा है. यह एक ऐसा मौका होता है, जिसमें सभी लोगों का शरीक होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि जिन लोगों को न्योता भेजा गया है, सभी लोग इसमें शिरकत करेंगे.
जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता: सलीम परवेज ने बताया कि लालू परिवार में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और लालू यादव को भी निमंत्रण दिया गया है. आरजेडी के कई नेताओं को भी निमंत्रण इफ्तार के लिए दिया गया है और कुछ नेताओं ने आने की बात भी कही है. इनमें प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी शामिल हैं.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ:मुख्यमंत्री लालू परिवार और आरजेडी की ओर से आयोजित इफ्तार में गए थे. सलीम परवेज का कहना है कि जब मुख्यमंत्री गए थे तो उन लोगों को भी आना चाहिए. उनका यह भी कहना है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि लालू परिवार और आरजेडी के लोग जरूर जेडीयू की इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे और हम लोग एक साथ बैठकर अच्छा मैसेज देने की कोशिश करेंगे.