पटना: रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बख्तियारपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक 32 साल के युवक ने हमला कर दिया. इस घटना को विपक्ष सुरक्षा में बड़ी चूक बताकर सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि सीएम पर हमला किसी भी हालत में सही नहीं है. यह बहुत ही चिंता की बात है, इस तरह की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही है लेकिन चिंता की बात तो ये है कि जब राज्य का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा.
ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला प्रशासनिक चूक, जांच के बाद होनी चाहिए कार्रवाई'
कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल: तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले पर बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए और राज्य के पुलिस महानिदेशक को आकर खुद स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमें पता है कि किसी बड़े अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग है, लिहाजा सीएम को भी आकर पूरे मामले को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. सोमवार देर रात जेडीयू के एक बड़े नेता की हत्या कर दी गई. सवाल है कि आखिर कानून-व्यवस्था का ये हाल क्यों हो गया है.
"मुख्यमंत्री पर हमला किसी भी हालत में सही नहीं है. बहुत ही चिंता की बात है. इस तरह की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही है और चिंता तो इस बात की है कि जब राज्य का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा. मुझे लगता है कि मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि मुझे नहीं लगता है कि किसी बड़े अधिकारी पर एक्शन लिया जाएगा. किसी सिपाही और छोटे स्तर के अधिकारी पर गाज गिरा दिया जाएगा"-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष