बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'नीतीश कुमार पर हमला चिंताजनक, जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या होगा' - तेजस्वी यादव ने सीएम पर हमले की निंदा की

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम पर हमले की निंदा की (Tejashwi Yadav Condemned Attack on CM) है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही है. साथ ही चिंता की भी बात है, क्योंकि जब राज्य का मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा.

तेजस्वी यादव ने सीएम पर हमले की निंदा की
तेजस्वी यादव ने सीएम पर हमले की निंदा की

By

Published : Mar 29, 2022, 4:58 PM IST

पटना: रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बख्तियारपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक 32 साल के युवक ने हमला कर दिया. इस घटना को विपक्ष सुरक्षा में बड़ी चूक बताकर सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि सीएम पर हमला किसी भी हालत में सही नहीं है. यह बहुत ही चिंता की बात है, इस तरह की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही है लेकिन चिंता की बात तो ये है कि जब राज्य का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा.

ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला प्रशासनिक चूक, जांच के बाद होनी चाहिए कार्रवाई'

कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल: तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले पर बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए और राज्य के पुलिस महानिदेशक को आकर खुद स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमें पता है कि किसी बड़े अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग है, लिहाजा सीएम को भी आकर पूरे मामले को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. सोमवार देर रात जेडीयू के एक बड़े नेता की हत्या कर दी गई. सवाल है कि आखिर कानून-व्यवस्था का ये हाल क्यों हो गया है.

"मुख्यमंत्री पर हमला किसी भी हालत में सही नहीं है. बहुत ही चिंता की बात है. इस तरह की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही है और चिंता तो इस बात की है कि जब राज्य का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा. मुझे लगता है कि मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि मुझे नहीं लगता है कि किसी बड़े अधिकारी पर एक्शन लिया जाएगा. किसी सिपाही और छोटे स्तर के अधिकारी पर गाज गिरा दिया जाएगा"-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

नीतीश कुमार पर हमला:आपको बता दें कि रविवार को पटना के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार पर हमला (Attack on CM Nitish Kumar) हुआ था. जिस वक्त मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक मंच पर चढ़ा और उनके कंधे के दाहिने तरफ वार कर दिया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. हमला करने वाले युवक की पहचान 32 वर्षीय शंकर उर्फ छोटू के रूप में हुई है. वह बख्तियारपुर के अबू महमदपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. परिजनों ने भी स्वीकार किया है कि वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ है.

ये भी पढ़ें:...अगर हमलावर के पास हथियार होता तो?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details