पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने खुले मंच से भूमिहार-ब्राह्मण समाज से आरजेडी के लिए समर्थन मांगा है. परशुराम जयंती के मौके पर भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भूमिहार-ब्राह्मण समाज से सभी को न्याय दिलाने के लिए 'सियासी ताकत' देने की मांग की. साथ ही कहा कि वे अगड़े, पिछड़े, दलित और अकलियतों को साथ लेकर चलते हैं. वहीं पूर्व की गलतियों को स्वीकारते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि आने वाले वक्त में उन गलतियों में सुधार करेंगे. हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं.
ये भी पढ़ें: 'जो देगा सम्मान.. उसी को मिलेगा भूमिहार-ब्राह्मण समाज का समर्थन', आशुतोष का ऐलान
हाथ बढ़ाईएगा तो साथ मिलेगा: बापू सभागार में आयोजित भव्य परशुराम जयंती समारोह में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं. बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी ने 5 टिकट भूमिहार समाज को दिया था. जिनमें से 3 सीटों पर भूमिहार समाज के लोग जीत कर आए हैं. इससे पता चलता है कि अगर आप हाथ बढ़ाईएगा, तो आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और ना ही अचानक से सुधरते हैं. हम कोई वोट बैंक की राजनीति या वोट लेने नहीं आए हैं, बल्कि हम यहां आपलोगों का विश्वास जीतने आए हैं. कोई ऐसी जाति नहीं है जहां बेरोजगारी नहीं है लेकिन भूमिहार समाज पढ़ा-लिखा है, बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि आप लोग ठान लीजिएगा तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी.
पहले की गलतियों को सुधारेंगे:अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक तरफ तो सरकार की बखिया उधेड़ी, वहीं दूसरी तरफ इशारों-इशारों में आरजेडी की सरकार के दौरान हुई गलतियों को भी माना और उसमें सुधार की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे सब साथ देंगे तो मैं भी अपना कदम पीछे नहीं हटाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि आप वोट दे या ना दे लेकिन जो अधिकार आपको मिलना चाहिए, वह जरूर मिलेगा. आप हमें मौका दें तो मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.