पटना:बिहार में बाढ़ की समस्या विकराल होती जा रही है. हर साल बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित होते हैं. बाढ़ से 16 जिले प्रभावित हैं. हालांकि इस पर सियासत भी खूब हो रही है. विपक्ष का राज्य सरकार पर आरोप है कि इस आपदा की घड़ी में सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वहीं सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन मंत्री ने भी पलटवार किया है.
विपक्ष के आरोप बेबुनियाद
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि विपक्ष के आरोप बेबुनियाद है. विपक्ष सिर्फ बयानबाजी के अलावा कुछ और नहीं कर पा रहा है. आपदा मंत्री ने बताया कि बिहार में कुल 16 जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई है. इनमें 121 प्रखंडों के 1165 पंचायत शामिल हैं.
66 लाख 60 हजार 655 लोग बाढ़ प्रभावित
मंत्री के मुताबिक इन जिलों मे 66 लाख 60 हजार 655 लोग बाढ़ प्रभावित है. राहत शिविरों में कुल 12 हजार 202 लोग रह रहे हैं. वहीं बिहार सरकार के सहयोग से आपदा विभाग कुल 16 जिलों में 1379 सामुदायिक रसोई चला रहा है. इनमें 99 लाख 7हजार 779 लोग रोजाना भोजन कर रहे हैं. आपदा विभाग के आंकड़े के अनुसार 19 लोगों की मौत हुई है जिसमें दरभंगा में 3, पश्चिम चंपारण में 4, सिवान में 2, और मुजफ्फरपुर में 6 लोग हैं. वहीं 21जानवर भी मारे गए हैं.