पटना:एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने सोमवार को जमकर लाठियां बरसा दीं. सभी कार्यकर्ता अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को राजभवन (Raj Bhawan) मार्च कर रहे थे. राजभवन मार्च कर रहे एनएसयूआई के अध्यक्ष चुन्नू ठाकुर ने बताया कि राजभवन मार्च को हम लोग जा रहे थे. राजवंशी नगर मंदिर से आगे पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज कर दी.
यह भी पढ़ें- परीक्षा केंद्र बदले जाने पर छात्र संगठनों ने BRBU के खिलाफ खोला मोर्चा
'हम सभी राजभवन मार्च कर रहे थे. राजवंशी नगर के आगे जैसे ही पहुंचे कि पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को मारना शुरू कर दिया. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षक नियोजन, बढ़ती हुई महंगाई को लेकर हम लोग राजभवन जाकर राज्यपाल को मेमोरेंडम देना चाहते थे.'-चुन्नू ठाकुर, अध्यक्ष, एनएसयूआई
गिरफ्तार कार्यकर्ताओं से मिलने कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा भी सचिवालय थाना पहुंचे. उसके बाद गिरफ्तार छात्रों को रिहा किया गया. सभी ने कहा कि हमारे साथ गलत किया गया है. हम तो सिर्फ मेमोरेंडम ही सौंपने जा रहे थे.
'यह सरकार लगातार जुर्म कर रही है. विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. जब-जब कांग्रेस के लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हैं, सरकार लाठियां चलवा देती है. जो कि गलत है. ऐसा सरकार को नहीं करना चाहिए. निश्चित तौर पर जो बेरोजगारी की मांग है, उस पर गौर करना चाहिए. साथ ही शिक्षक नियोजन में जो धांधली हो रही है, निश्चित तौर पर सरकार को उसे रोकना चाहिए.'-मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर सदाकत आश्रम में NSUI का कार्यक्रम, कई बड़े नेता रहे मौजूद