पटना:साल का अंतिम सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है, जिसको लेकर सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए गए हैं. सूर्य उदय के बाद ही मंदिर के पट खुलेंगे, जिसके बाद मंदिरों में पूजा हो सकेगी.
क्या हैं धार्मिक मान्यताएं?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण के समय मंदिर के पट को बंद कर दिया जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान भी नहीं किए जाने चाहिए. ज्योतिषाचार्य की मानें तो ग्रहण के समय कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.