बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, चिराग ने दी मुखाग्नि - लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार

लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए. दीघा के जनार्दन घाट पर उनके बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान घाट पर हजारों लोग मौजूद रहे.

last rites of ramvilas done at patna, पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास
मुखाग्नि देते चिराग

By

Published : Oct 10, 2020, 9:37 PM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट पर हुआ. उनको मुखाग्नि उनके पुत्र और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिया. इस दौरान चिराग पासवान चक्कर खाकर गिर गए. उनके परिवार के सदस्यों ने उनको संभालते हुए दाह संस्कार करवाया.

देखें पूरी खबर

लाखों समर्थक रहे मौजूद

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर उनके निजी आवास से जनार्दन घाट ले जाया गया, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निजी आवास से निकलते समय हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई थी. पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से दीघा के जनार्दन घाट ले जाया गया, जहां पर पहले से लाखों की संख्या में उनके कार्यकर्ता और खासकर संसदीय क्षेत्र के जनता मौजूद रही.

और पढ़ें- रोहतास: 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' पर अड़े डेहरी विधानसभा के मतदाता

बता दें, कि उनके अंतिम संस्कार के समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अश्वनी चौबे, गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय समेत अन्य नेतागण मौजूद थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया. वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. बीते 21 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2 अक्टूबर की रात उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details