बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना नगर निगम चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन, उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़ - municipal elections

पटना नगर निगम चुनाव (Patna Municipal Corporation Election ) के नामांकन का शनिवार को अंतिम दिन है. अंतिम दिन नामांकन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस कारण नामांकन कार्यालयों के आसपास सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी. पढ़ें पूरी खबर

नगर निगम चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन
नगर निगम चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन

By

Published : Sep 24, 2022, 2:37 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में नगर निगम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को पर्चा भरने को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ (Last Day of Nomination for Municipal Election ) पड़ी. नामांकन को लेकर भारी भीड़ के मद्देनजर नामांकन कार्यालयों के आसपास सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी. नामांकन प्रक्रिया के साथ ही शहरी क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है.

ये भी पढ़ेंः ... तो बिहार नगर निकाय चुनाव में ताकत आजमाएंगे राजनीतिक दल!

दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन खत्मः राज्य में दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 16 सितंबर से शुरू है जो आज 24 सितंबर को खत्म हो गई. दूसरे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होना है. द्वितीय चरण में नगर पंचायत के कुल 724 पदों पर पार्षद पद के लिए 626 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उप मुख्य पार्षद पद के 49 नामंकन पत्र दाखिल हुआ है. द्वितीय चरण में नगर निगम के कुल 865 पदों पर 2808 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जिसमें पार्षद पद के लिए 2528 नामंकन , उप मुख्य पार्षद पद के लिए 111 नामांकन दाखिल किया गया है और मुख्य पार्षद पद के लिए 169 पर्चा दाखिल हुआ है. वहीं अगर पटना जिले की अगर बात की जाए तो मुख्य पार्षद के लिए 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं वार्ड पार्षद के 300 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.

अंतिम दिन प्रत्याशियों के साथ समर्थकों का उमड़ा हुजूमः राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए जोर शोर से प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं और सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की दावेदारी भी कर रहे हैं. सुबह से ही नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों का हुजूम पहुंच रहा था. प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थक भी हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से नगर निकाय चुनाव के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं. पार्षद, उप मुख्य,वार्ड पार्षद का चुनाव ईवीएम से होगा. साथ में मतदान केंद्रों पर वोटरों की पहचान के लिए विशेष तैयारी की गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है 27 से 29 तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस भी ले सकते हैं.और 20 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान होगा.

"नगर निगम का आए दिन मजाक उड़ रहा. नगर निगम को नरक निगम कहा जाता है. बस नगर निगम की इसी स्थिति को सुधारने के लिए मैं नगर निगम चुनाव में खड़ा होना चाहती हूं" -आरती कुमारी, प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details