पटनाःजहरीली शराब से मौत के मामलों में बढ़ोतरी के बाद बिहार में शराबबंदी कानून के तहत सख्ती बढ़ा ही गई है. उत्पाद विभाग और पुलिस की ओर से पूरे राज्य के भीतर जनवरी में 1033 लोगों की गिरफ्तारी (Large Number of People Arrested In Liquor Ban Case) उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है. अभियान के तहत 1 लाख 3238 लीटर देसी शराब और 18 हजार 4554 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांडः थानेदार और चौकीदार पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड
इस दौरान राज्य में 7461 एफआईआर दर्ज किये गये हैं. इसके अलावे 478 वाहनों को शराबबंदी के दौरान जब्त किया गया है. इनमें 317 दो पहिया वाहन, 24 ट्रक सहित 104 चारपहिया वाहनों को जब्त किया गया है. इन वाहनों की निलामी की जायेगी.