बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी में निकाय चुनाव से पहले अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Two liquor smugglers arrested from Masaudhi

बिहार में निकाय चुनाव होने वाला है. जिस तरह प्रशासन इसकी तैयारी में जुटी है, उसी तरह शराब माफियाओं ने भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में मसौढ़ी से शराब की बड़ी खेप (Large consignment of liquor recovered in Masaurhi ) पुलिस के हाथ लगी है. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी से शराब की बड़ी खेप बरामद
मसौढ़ी से शराब की बड़ी खेप बरामद

By

Published : Sep 17, 2022, 11:04 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में शराब माफिया भी निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में हैं. यहां पुलिस को अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप हाथ (Large consignment of liquor recovered in Masaurhi ) लगी है. मसौढ़ी में नगर परिषद का चुनाव होने वाला है और शराब माफियाओं के खिलाफ मसौड़ी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त करने के साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पटना-गया मुख्य मार्ग NH-83 पर की गई.

ये भी पढ़ेंःमसौढ़ी: झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थी विदेशी शराब जब्त, कार से भी बरामद हुई अंग्रेजी दारू

डाक पार्सल वैन से बरामद हुई शराबः मसौढ़ी में नगर परिषद चुनाव के ठीक पहले शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मसौढ़ी पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. मसौढ़ी पुलिस की कार्रवाई में एक डाक पार्सल वैन से शराब बरामद की गई है. जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर पटना के खगौल के रहने वाले हैं. मध निषेध कानून के तहत मसौढ़ी पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है.

अरुणाचल प्रदेश निर्मित है शराबः पुलिस ने थाना क्षेत्र के एन एच 83 स्थित नदौल के पास से एक डाक पार्सल वैन को रोककर तलाशी ली. इस पर लाद कर तस्करी करने के लिए ले जाई जा रही 114 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है. मौके से पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर दो वाहनकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर पटना के खगौल के बताए जा रहे हैं. जब्त शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित हैं. शराब तस्कर इस खेप को कहां से लेकर आ रहे थे और कहां ले जा रहे थे इसकी पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है.

दोनों तस्करों से चल रही पूछताछः गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर से मसौढ़ी पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूरे मामले में मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डाक पार्सल में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को लेकर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर एनएच 83 पर नदौल के समीप डाक पार्सल को रुकवाया और दोनों शराब तस्कर को हिरासत में लिया. जब डाक पार्सल की तलाशी ली गई तो डाक पार्सल में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

"गुप्त सूचना मिली थी कि डाक पार्सल में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को लेकर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर एनएच 83 पर नदौल के समीप डाक पार्सल को रुकवाया. डाक पार्सल की तलाशी ली गई तो डाक पार्सल में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही दोनों शराब तस्कर को हिरासत में लिया'' -संजय कुमार, थानाध्यक्ष मसौढ़ी

ये भी पढ़ेंःपटना के होटल में ग्राहकों के डिमांड पर सर्व किया जा रहा शराब.. तभी पुलिस ने मारा छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details