बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मंत्री ने सर्वेक्षण कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार - बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग का औचक निरीक्षण

भूमि राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल मंत्री ने कहा कि जनता के कार्यो में अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी अफसर दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

patna
मंत्री ने सर्वेक्षण कार्यालय का किया औचक निरिक्षण

By

Published : Feb 13, 2020, 7:08 PM IST

पटना: बिहार सरकार के भूमि राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने गुरुवार को बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग का औचक निरीक्षण किया. मत्री के निरीक्षण से कार्यालय में हड़कंप मच गया. इस दौरान मंत्री ने कार्यालय में कई अनियमितता पाई. इसको लेकर मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.

सर्वेक्षण कार्यालय का निरीक्षण करते मंत्री

'जनता के कार्यों में अनदेखी बर्दाश्त नहीं'
भूमि राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल मंत्री ने कहा कि जनता के कार्यो में अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी अफसर दोषी पाए जाएंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी. पहले तो उन्हें जिला बदर किया जाएगा, उसके बाद भी नहीं सुधरे तो सेवा से मुक्त कर दिए जाएंगे.

मंत्री ने सर्वेक्षण कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

'जनता का काम सर्वोपरि'
मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि सूबे के सभी सर्वेक्षण कार्यालय हाईटेक होंगे. जनता के काम जल्द पूरे किए जाएंगे. किसी को भी परेशानी नही होगी. सभी व्यवस्थाएं दस दिनों में दुरुस्त की जाएंगी. क्योंकि जनता का काम सर्वोपरि है. जनता है, तो हम हैं. इस दौरान मंत्री राम नारायण मंडल ने आम जनता से मिलकर उनका हाल भी जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details