बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू यादव रविवार को जाएंगे रांची, 15 फरवरी को CBI कोर्ट सुनाएगा फैसला - रांची खबर

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट का फैसला आने वाला है. इसी सिलसिले में लालू यादव 13 फरवरी को रांची पहुंच रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

lalu
lalu

By

Published : Feb 12, 2022, 9:47 PM IST

रांची/पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के रांची आगमन का शेड्यूल बदल गया है. अब वह 14 फरवरी के बजाए कल यानी 13 फरवरी को ही सेवा विमान से रांची जा रहे हैं. कल वह दोपहर 1.10 मिनट पर इंडिगो विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे. स्टेट गेस्ट हाउस में पार्टी के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें-चाय के शौकीन लालू: रांची के CBI कोर्ट कैंपस से अशोक की चाय पिये बिना नहीं लौटते हैं RJD सुप्रीमो

उनके रांची आगमन पर स्वागत के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर आज रांची स्थित राजद कार्यालय में पार्टी नेताओं ने बैठक भी की है. आपको बता दें कि नवंबर 2021 में लालू यादव के निर्देश पर प्रदेश राजद कमेटी को भंग कर दिया गया था. अभी तक इसका गठन नहीं हुआ है.

दरअसल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने पार्टी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार समेत चार अन्य नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उसी को लेकर उपजे आंतरिक कलह के बाद प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया गया था. 24 नवंबर 2021 को पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दकी ने इस बाबत आदेश जारी किया था. माना जा रहा है कि कमेटी के पुनर्गठन को लेकर भी लालू यादव कोई दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने की RJD के सदस्यता अभियान की शुरुआत, 30 जून तक 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य

पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को फैसला आना है. इसी मामले में लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित रहना है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू यादव 15 फरवरी को गेस्ट हाउस से सीधे कोर्ट के लिए निकलेंगे. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के आधार पर आगे की रणनीति तय होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details