पटना/रांची:बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की आरसी 46-ए/96 मामले में आज कोर्ट में पेशी हुई. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत में लालू यादव का 313 का बयान दर्ज किया गया. इस दौरान लालू से कुल 34 सवाल पूछे गए. लालू यादव ने खुद को निर्दोष बताया.
अन्य मामलों में सजा काट रहे लालू
चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार आरसी 47A/96 मामले में 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का मामला है. जिसमें बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव सहित 114 लोग ट्रायल फेस कर रहे हैं. इस मामले में कई नौकरशाह, सप्लायर शामिल है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के दुमका, चाईबासा, देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा हो चुकी है.