पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में जीत के लिए सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के लिए अपने तमाम स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. अब आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
ये भी पढ़ें: 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बुधवार से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. वे मुंगेर के तारापुर में पहली जनसभा करेंगे. अपने उम्मीदवार अरुण कुमार साह (Arun Kumar Sah) के पक्ष में वोट रैली करेंगे और उनके लिए वोट मांगेंगे.
करीब साढ़े तीन साल पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव रविवार को ही पटना लौटे हैं. जब वे दिल्ली में थे, तभी ही आरजेडी के स्टार प्रचारकों की जारी सूची में उनका नाम शामिल किया था. उस समय से ही चर्चा थी कि वे चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार आएंगे. हालांकि स्वास्थ्य कारणों को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी रही. आखिरकार रविवार को वे राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक उनके समर्थकों की जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली.
27 अक्टूबर यानी बुधवार को वे मुंगेर दौरे पर निकलेंगे. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पहली चुनावी रैली होगी. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी हो सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कहा था कि लालू यादव और तेजस्वी साथ में तारापुर जाएंगे.