बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीति आयोग की रिपोर्ट पर लालू का तंज- बधाई हो! बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया - बिहार की स्थिति पर लालू यादव का तंज

52 अंक लाकर बिहार लगातार दूसरे साल नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बना है. पिछले साल बिहार को 50 अंक मिले थे. राज्यों के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक की रिपोर्ट के आधार पर लालू और तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

Lalu Yadav taunt
Lalu Yadav taunt

By

Published : Jun 4, 2021, 7:10 AM IST

पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीति आयोग द्वारा गुरुवार को जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स-2020-21 ( (SDG India Index) यानि राज्यों के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक की रिपोर्ट के आधार पर बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स में लगातार दूसरे साल सबसे नीचे रहा बिहार

आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट कर तंज कसा कि बधाई हो! आखिरकार 16 वर्षों की बिहारनाशक मेहनत से बिहारको नीचे से टॉप करा ही दिया.

लालू का ट्वीट

वहीं, तेजस्वी ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि इस बेहद खराब प्रदर्शन के लिए डबल इंजन सरकार के ड्राइवर को बहुत बधाई. केरल ने बीजेपी को एक भी सीट नहीं दी और उसने पहली रैंक हासिल की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगियों को 40 में से 39 सीट देने वाला बिहार का प्रदर्शन खराब है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: RJD की कमान संभालने की तैयारी कर रही लालू की लाडली! बयानों से मचा दिया है हलचल

क्या है नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स
दरअसल, नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स से यह पता चलता है कि किसी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के पैरामीटर पर एक साल में कितना विकास हुआ है. इसे केंद्र सरकार की सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, यूनाइटेड नेशन्स इन इंडिया और ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है.

बिहार को मिले हैं 52 अंक
बिहार को एसडीजी इंडिया इंडेक्स के 100 में से 52 अंक मिले हैं. इसके चलते बिहार को परफॉर्मर कैटेगरी में रखा गया है. इस कैटेगरी में 50 से 64 अंक लाने वाले राज्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details