पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पोल खोल रहे हैं. एक तरफ जहां तेजस्वी ट्वीट कर सरकार पर हमला बोल रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का हाल लोगों लोगों को बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें -सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना'
इस बीच, पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा- ''नीतीश को इसे बिहार का अजूबा बना देना चाहिए. नीतीश, तुम्हारे कागजी विकास की पोल-पट्टी खुल चुकी है. बचना है तो अब फिर 30 बरस पहले का कथित जंगलराज का राग अलपाओ ना. हमारे शासनकाल में निर्मित और संचालित हज़ारों स्वास्थ्य केंद्र तुम्हारी अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए.''
यह भी पढ़ें -आज खुश तो बहुत होंगे NDA वाले! बस तीन ट्वीट और लालू की बेटी 'टांय-टांय फिस्स'
बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जारी ग्रामीण स्वास्थ्य सांख्यिकी (2019-2020) की रिपोर्ट के हवाले से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बताया है. उन्होंने आरजेडी और एनडीए सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था की तुलना करते हुए आरजेडी शासनकाल को बेहतर बताया था.