बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा' - etv news

संसद में केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना नहीं करवाने की बात कही है. इस पर लालू यादव ने कहा कि अगर जातीय जनगणना नहीं होगा तो हम आंदोलन करेंगे. जो इसके खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा.

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

By

Published : Dec 4, 2021, 9:13 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 9:59 PM IST

पटना/नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना ( Caste Census ) के बारे में साफ-साफ कह दिया है कि वह जातीय जनगणना नहीं कराएगी. इसके बाद राजद सुप्रीमो ने भड़के हुए अंदाज में अपना बयान दिया है. जिस अंदाज और बेबाक बोल के लिए लालू प्रसाद यादव जाने जाते हैं, उसी अंदाज में एक बार फिर उन्होंने कह दिया कि जो जातीय जनगणना के खिलाफ होगा वो हवा में उड़ जाएगा.

यह भी पढ़ें- विधान परिषद में RJD की मांग, जातीय जनगणना कराने की इसी सत्र में घोषणा करें CM

'नरेंद्र मोदी और भाजपा दोनों पलायन करने वाले हैं. इसलिए जातीय जनगणना नहीं कराना चाहते हैं. क्योंकि अब गरीबों का कायाकल्प होने वाला है. शिड्यूल कास्ट और शिड्यूल ट्राइब की संख्या बढ़ी है. इसकी गहराई को वे समझते हैं. क्योंकि उन्हें उसी मुताबिक जॉब देना पड़ेगा. हमलोग आंदोलन करके जातीय जनगणना करवाएंगे.'-लालू यादव, राजद सुप्रीमो

जातीय जनगणना पर लालू यादव का बयान

एक सवाल पर कि क्या जातीय जनगणना पर आप सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगे. इस बात पर वे थोड़ा भड़क कर बोले... 'क्या नीतीश से मिलना है.' फिर संभलते हुए कहा कि सदन में सारे पार्टी के नेता थे. सबके सामने पारित हुआ है. हमारा आंदोलन पुराना है. यूपीए गवर्नमेंट के वक्त से हमारा आंदोलन रहा है. प्रणव बाबू थे, मुलायम सिंह, शरद यादव भी थे. उस वक्त से आंदोलन है. जो इसके खिलाफ होगा वो हवा में उड़ जाएगा. हम इसको लागू करवाने के लिए आंदोलन करेंगे.

राज्य सरकार के खर्च पर जातीय जनगणना के बारे में उन्होंने मिला-जुला जवाब देते हुए कहा कि यह सब बात की बात है. बता दें कि विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में भी जातीय जनगणना करवाने की मांग विपक्षी दलों ने उठाया था.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर तेजस्वी की नीतीश से मांग, 'इसी सत्र में निर्णय ले बिहार सरकार'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 4, 2021, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details