पटना:लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप (Lalu Yadav Son Tej Pratap) पार्टी के लिए अनगाइडेड मिसाइल बन गए हैं. पश्चिम चंपारण से अपने ही एमएलसी सौरभ कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर राजद में उनके द्वारा पैदा किए गए उपद्रव से यह स्पष्ट है. अपने ताजा आरोप में तेज प्रताप ने कहा कि राजद एमएलसी सौरभ कुमार ने 50 लाख रुपये का बाथरूम बनाया (Tej Pratap Yadav Attacked RJD MLC) है. हालांकि, उन्होंने उस नाम का खुलासा नहीं किया जिसका बाथरूम सौरभ ने बनवाया है, लेकिन उन पर भ्रष्ट व्यक्ति होने और गरीबों को लूटने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-तेज प्रताप का बड़ा खुलासा: अपनी ही पार्टी के MLC पर लगाये गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग
तेज प्रताप ने कई बार किया शर्मसार:यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप ने अपना और पार्टी का मजाक उड़ाया है. बल्कि, इससे पहले भी उन्होंने पार्टी को शर्मसार करने के लिए कई बयान जारी किए हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव का कद ऊंचा होने के कारण असुरक्षित महसूस करते हैं, क्योंकि लालू की अनुपस्थिति में सारे निर्णय तेजस्वी लेते हैं. लालू फिलहाल चारा घोटाला मामले में सलाखों के पीछे हैं.
ये भी पढ़ें-'वो अय्याश.. घर में 50 लाख का बाथरूम बनवाया'.. तेजप्रताप के आरोपों पर बोले सौरभ- वो शायद नाराज हैं
तेजस्वी के कारण तेज प्रताप असहज: जब से लालू जेल गए हैं, उन्होंने तेजस्वी को पार्टी सौंप दी है और वो ही सभी महत्वपूर्ण फैसले लेते हैं, जिससे तेज प्रताप असहज महसूस (Tej Pratap uncomfortable because of Tejashwi) करते हैं. भले ही तेज प्रताप सबसे बड़े हैं, लेकिन छोटा भाई पार्टी में शीर्ष पर है और वह लालू के उत्तराधिकारी भी हैं. ये सब बातें तेज प्रताप को अपना नियंत्रण खोने के लिए प्रेरित करती हैं और बार-बार वह पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ विवादित बयान देते रहते हैं. पिछले साल तेज प्रताप ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और उन्हें आरएसएस का सहयोगी बताया था.
ये भी पढ़ें-'नासमझ समझने की भूल करने वालों' पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जल्द करेंगे बड़ा खुलासा
RJD के दिग्गजों पर 'तेज' प्रहार: इससे पहले तेज प्रताप ने जगदा बाबू पर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उनको और ना ही राजद कार्यकर्ताओं और विधायकों को कोई वैल्यू देते हैं. तेज प्रताप ने यहां तक कह दिया था कि जगदा बाबू ही लालू यादव के खराब स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार थे. तेज प्रताप का ट्रैक रिकॉर्ड अगर देखा जाये तो ये प्रतीत होगा कि उन्होंने बार-बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपमानित किया है. वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के लिए उनकी 'लोटा' टिप्पणी अभी भी पार्टी नेताओं को परेशान करती है.जब पार्टी में रघुवंश के राजद से बाहर होने की अटकलें चल रही थी तो तेज प्रताप ने कहा था कि अगर कोई समुद्र से पानी का एक लोटा निकालेगा तो इससे ज्यादा असर नहीं होगा.