पटनाःराजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर पटना आ रहे हैं. 22 नवंबर को उनके पटना आने की संभावना है. दरअसल, 23 नवंबर को चारा घोटाला (Fodder Scam) के एक मामले में सुनवाई होनी है, जिसमें सभी आरोपियों की फिजिकल अपीरियंस जरूरी है. लालू के वकील प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें- पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को लिया वापस: लालू यादव
लंबे समय के बाद चारा घोटाले के इस मामले की सुनवाई हो रही है. यह पहली सुनवाई होगी, जिसमें आरोपियों की फिजिकल अपीरियंस जरूरी है. पहली सुनवाई के बाद सशरीर उपस्थिति से लालू को छूट मिल सकती है, लेकिन 23 नवंबर को बांका कोषागार में 42 लाख रुपये की अवैध निकासी से संबंधित मामले की पहली सुनवाई होनी है. इसलिए लालू यादव भी इस दौरान कोर्ट में उपस्थित रहेंगे.
आपको बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाला के तीन अलग-अलग मामलों में सजा हो चुकी है. उन तीन मामलों में मिली सजा का आधा हिस्सा वे काट चुके हैं. इसी आधार पर उन्हें नियमित जमानत मिली हुई है. बता दें कि इसी वर्ष अप्रैल महीने में उन्हें जमानत मिली थी, जिसके बाद से वे दिल्ली के डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं और फिलहाल दिल्ली में रह रहे हैं.