बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रांची में लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में टली सुनवाई, 5 मार्च को अगली सुनवाई - Lalu Yadav hearing

लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार को टल गई. अब अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी. लालू प्रसाद की स्वास्थ्य रिपोर्ट फिर से पेश करने का आदेश किया गया है. पहले स्वास्थ्य रिपोर्ट अदालत में ऑन रिकॉर्ड नहीं हो पाई थी.

lalu
lalu

By

Published : Feb 26, 2021, 5:00 PM IST

रांची/पटना: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले पर सुनवाई टल गई है. अब अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार से बाहर RJD ठोकेगी चुनावी ताल, ममता से मिलेंगे लालू के 'लाल'

सुनवाई में क्या हुआ?

हाई कोर्ट के न्यायाधीश एके सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद ने अदालत को बताया कि रिम्स की ओर से लालू प्रसाद की स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश की गई है, लेकिन अदालत ने इसे ऑन रिकॉर्ड नहीं पाया. अदालत ने उन्हें फिर से स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश करने को कहा है, साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है.

देखें वीडियो.

जानें पूरा मामला

पहले लालू प्रसाद की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से अदालत को बताया गया था कि लालू प्रसाद जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके बाद अदालत ने राज्य सरकार को लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन और स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश करने को कहा था. उसी आदेश के आलोक में रिम्स की ओर से रिपोर्ट पेश की गई थी, लेकिन ऑन रिकॉर्ड नहीं होने के चलते उन्हें फिर से रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details