बिहार

bihar

ETV Bharat / city

AIIMS में लालू यादव की हालत स्थिर, आज जारी हो सकता है मेडिकल बुलेटिन - लालू प्रसाद यादव

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निमोनिया होने के बाद शनिवार देर शाम रांची के रिम्स से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया था. रविवार को उन्होंने नाश्ते के बाद लंच किया.

lalu yadav health
lalu yadav health

By

Published : Jan 25, 2021, 6:32 AM IST

नई दिल्ली: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. जानकारी के अनुसार आज उनका मेडिकल बुलेटिन जारी हो सकता है.

आरजेडी सुप्रीमो के सेहत को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया. नीतीश कुमार ने लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि पहले फोन कर जानकारी लेते थे, लेकिन जिस प्रकार से इसको लेकर बवाल मचा इसके बाद मीडिया से जानकारी प्राप्त करते हैं.

ये भी पढ़ें - लालू की सेहत को लेकर CM नीतीश चिंतित, कहा- अब उनकी स्वास्थ्य की जानकारी नहीं लेता, क्योंकि...

बता दें कि, निमोनिया होने के बाद शनिवार देर शाम रांची के रिम्स से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया था. एम्स प्रशासन के मुताबिक लालू यादव को कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया है. वहीं सेहत बिगड़ता देख एम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव को सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में शिफ्ट किया था.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें - लालू यादव की रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा ये हैशटैग

लालू ने किया दोपहर का लंच

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री लालू के इलाज और उनकी तबीयत पर नजर रखने के लिए AIIMS ने डॉक्टरों की एक टीम बनाई है. एम्स के हृदय रोग संबंधी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश यादव उनकी निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल लालू यादव के हालत स्थिर है और उनका इलाज लगातर जारी है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने कल रात का खाना और सुबह के नाश्ते के साथ ही दोपहर का लंच भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details