पटना/रांची:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) चारा घोटाले में सातवीं बार जेल जायेंगे. रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ( CBI Court ) ने डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया. इसके तुरंत बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया. आज ही सीबीआई अदालत ने फैसला लिया है कि लालू प्रसाद यादव को फिलहाल रिम्स भेजा जाएगा. हांलाकि पहले वो रांची के होटवार जेल जाएंगे (Lalu go to jail for the seventh time) उसके बाद कागजी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद उन्हें रिम्स में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Lalu Yadav Convicted: डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी, 21 फरवरी को सजा का ऐलान
दरअसल लालू यादव ने सीबीआई अदालत में दरख्वास्त लगाई थी कि उनका स्वास्थ्य बेहद खराब है. इस आधार पर उन्हें जमानत दी जाये या न्यायिक हिरासत में रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) (Lalu admitted in RIMS on health ground) भेजा जाये. इस पर अदालत ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद यह तय हो गया कि लालू यादव फिलहाल रिम्स में ही रहेंगे.
'21 फरवरी को सजा पर सुनवाई होगी. हमने दर्खास्त की है उनकी(लालू प्रसाद यादव) तबियत ठीक नहीं है, जेल प्राधिकरण को निर्देश दिया जाए कि उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया जाए: प्रभात कुमार, लालू प्रसाद यादव के वकील 36 लोगों को तीन साल की सजा सुनाई गई है. लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया गया है, सजा अभी नहीं सुनाई गई है': संजय कुमार, अधिवक्ता बचाव पक्ष
इस मामले में अदालत आगामी 21 फरवरी को सजा सुनाएगी. लालू प्रसाद यादव के अलावा 74 अन्य अभियुक्तों को भी अदालत ने दोषी पाया है, जबकि 24 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है. दोषी ठहराये गये अभियुक्तों में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, बिहार की लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत भी शामिल हैं. 36 अभियुक्तों को तीन वर्ष तक की सजा सुनायी गयी है. दोषी ठहराये गये सभी अभियुक्तों पर जुमार्ना भी लगाया गया है. लालू प्रसाद यादव को कितने वर्षों की सजा होती है, इस पर सबकी नजर रहेगी.
अदालत ने जिन अभियुक्तों को बरी किया है, उनमें राजेन्द्र पांडे, साकेत, दीनानाथ सहाय, रामसेवक साहू, एनुल हक, सनाउल हक, मो एकराम, मो हुसैन, सैरून्निशा, कलसमनी कश्यप, बलदेव साहू, रंजीत सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, निर्मला प्रसाद, कुमारी अनिता प्रसाद, रामावतार शर्मा, चंचला सिंह, रमाशंकर सिन्हा, बसन्त, सुनील श्रीवास्तव, हरीश खन्ना, मधु और डॉ कामेश्वर प्रसाद शामिल हैं.