रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चाय के बेहद ही शौकीन माने जाते हैं. घर हो या पार्टी दफ्तर या कोर्ट कैंपस लालू वगैर चाय की चुस्की लिये नहीं रहते. कहा जाता है कि लालू जब कोई विषय पर चिंतन करते हैं तो उससे पहले चाय की चुस्की जरुर लेते हैं. लालू का चाय पीने का भी अंदाज अलग है. थोड़ी ही सही मगर कम मीठी और गर्म चाय लालू प्रसाद को बेहद पसंद है.
ये भी पढ़ें-जब स्कूटर और मोपेड पर ढोए गए सांड़, जानिए क्या था 'चारा घोटाला'
चाय के प्रति लालू का यह झुकाव रांची स्थित सीबीआई कोर्ट कैंपस में भी लंबे समय से देखा जाता रहा है. चारा घोटाला के कई केस में सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट आने के क्रम में लालू प्रसाद कोर्ट कैंपस में छोटी सी चाय दुकान चलाने वाले अशोक की चाय पिये वगैर वापस नहीं जाते. कई बार तो लंबी सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद बीच में ही निकलकर अशोक के हाथों की बनी चाय पीने पहुंच जाते थे या कोर्ट रुम से बाहर मंगवाकर चाय का आनंद लेते थे.
चाय दुकानदार अशोक आज भी लालू प्रसाद को अपने यादों में समेटे हुए है. एक बार फिर 15 फरवरी को चारा घोटाला के डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े मामले में फैसला आना है, जिसमें लालू प्रसाद सहित ट्रायल फेस कर रहे सभी आरोपी कोर्ट कैंपस में आएंगे. जिसके लिए चाय दुकानदार अशोक अभी से तैयारी में जुट गया है. उसे उम्मीद है कि उसे ना केवल लालू प्रसाद से मुलाकात होगी बल्कि उनके साथ साथ आने वाले समर्थकों की भारी भीड़ से उसकी दुकान भी खुब चलेगी.
ये भी पढ़ें-परिवारवाद पर लालू का मोदी-नीतीश पर तंज- 'इन लोगों को बेटा-बेटी नहीं...उसमें हम क्या करें'