बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रोहिणी की CM नीतीश को नसीहत: 'अंतरात्मा को जगाकर छोड़ दीजिए कुर्सी', सुमो को बताया बरसाती मेंढक - Chief Minister Nitish Kumar

बिहार के कई जिलों में उजागर हुए एंबुलेंस विवाद को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीटर के जरिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर निशाना साधा है.

Rohini Acharya
Rohini Acharya

By

Published : Jun 3, 2021, 10:18 AM IST

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ट्वीटर पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. रोहिणी लगातार जेडीयू और बीजेपी की सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर से एक के बाद एक कई ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा है.

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, 'दिल पर हाथ रखकर पूछिए सरकार, क्या आप इस कुर्सी के काबिल हो..? जब संभल नहीं रहा है राज्य.. अपनी अंतरात्मा को जगा कर.. क्यों नहीं कुर्सी से उतर जाते जनाब.?

रोहिणी ने अन्य ट्वीट में एंबुलेंस घोटाले को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उन्होंने लिखा, 'कमीशन की खातिर.. एंबुलेंस घोटाले पर.. मौनी बाबा जो अभी बना हुआ है.. यही लालू जी के राज में एंबुलेंस का.. अगर एक चक्का भी पंचर होता है.. तो हाफ पैंट वाले.. इस बरसाती मेंढक.. मीडिया से लेकर कोर्ट तक.. कागज का पुलिंदा.. दिन रात लहराते घूमता..!!'

इसे भी पढ़ें: सुशील मोदी ने सेनारी नरसंहार पर पूछे सवाल तो रोहिणी आचार्य ने सवालों की लगा दी बौछार, पढ़ें

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'एंबुलेंस घोटाले पर भी.. कुछ तो बोलिए या गर्दन का नस.. ज्यादा दबा दिया है कोई.. या घोटाले बाजों से.. कमीशन की खातिर.. मौनी बाबा बना हुआ है..!!'

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया, 'ऐसा क्यों होता है..? दूसरे को आईना दिखलाने वाले.. दिन-रात मीडिया में.. श्री लालू चालीसा जपने वाले.. अपनी ही सरकार के घोटाले पे.. जब मोनी बाबा यह बन जाता है..!!'

इसे भी पढ़ें: लालू की बेटी रोहिणी के निशाने पर अब CM नीतीश, कहा- 'सुशासन बाबू कैसे कहें?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details