पटना:भले ही दशहरा (Dussehra) खत्म हो गया हो और तमाम जगहों पर रावण दहन (Ravana Dahan) भी हो गया हो, लेकिन रावण को लेकर बिहार की सियासत (Bihar politics) गरमायी हुई है. रावण के बेटे से तेजस्वी यादव(Yadav) की तुलना करने वाले जेडीयू नेता अजय आलोक (Ajay Alok) पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने जोरदार हमला किया है और बेहद की तल्ख शब्दों का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें: लालू की तस्वीर शेयर कर तेजप्रताप ने कहा- मेरे पिता जैसा मुख्यमंत्री और कोई नहीं हो सकता
दरअसल जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने शुक्रवार को ट्वीट कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया था और उनकी तुलना रावण के बेटे से कर दी थी. आरजेडी के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'सही में कलियुग़ का सबसे ख़राब दौड़ हैं, रावण का बेटा अब रावण को ही मारता और जलाता हैं, सत्ता का ये लोभ मुग़लों में जन्मजात पाया जाता था अब यहाँ दिखता हैं, विजयादशमी की सबको शुभकामनाएँ.'
अजय आलोक के इस ट्वीट के बाद आरजेडी ने उन पर पलटवार किया है. ट्वीट में लिए उनके 'दौड़' शब्द को लेकर आरजेडी भोजपुर (RJD Bhojpur) के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'दौड़ नहीं दौर होता है मूर्ख @alok_ajay! मर्यादा में रहो। जिस तरह घूँघट ओढ़कर कोरोना काल में मुँह छूपाए थे, उसी तरह मउगा बनकर घर में बैठो. तुम्हारे पिता रावण नहीं एक अच्छे वैद्य हैं. उन्हीं के हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपनी नपुंसकता और पागलपन दोनों का इलाज़ करवाओ.'