बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू की बेटी का अजय आलोक को जवाब, 'कोरोना काल में लाल घूंघट में मुंह छुपाकर बैठने वाले हद में रहो' - Lalu Yadav daughter Rohini Acharya attack JDU leader Ajay Alok

अपने ट्वीट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वालीं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने एक बार फिर बेहद तीखा ट्वीट किया है. इस बार उनके निशाने पर जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक (Ajay Alok) हैं. रोहिणी ने उन्हें हद में रहने की हिदायत भी दी है.

Ajay Alok
Ajay Alok

By

Published : Oct 16, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 4:20 PM IST

पटना:भले ही दशहरा (Dussehra) खत्म हो गया हो और तमाम जगहों पर रावण दहन (Ravana Dahan) भी हो गया हो, लेकिन रावण को लेकर बिहार की सियासत (Bihar politics) गरमायी हुई है. रावण के बेटे से तेजस्वी यादव(Yadav) की तुलना करने वाले जेडीयू नेता अजय आलोक (Ajay Alok) पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने जोरदार हमला किया है और बेहद की तल्ख शब्दों का इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें: लालू की तस्वीर शेयर कर तेजप्रताप ने कहा- मेरे पिता जैसा मुख्यमंत्री और कोई नहीं हो सकता

दरअसल जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने शुक्रवार को ट्वीट कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया था और उनकी तुलना रावण के बेटे से कर दी थी. आरजेडी के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'सही में कलियुग़ का सबसे ख़राब दौड़ हैं, रावण का बेटा अब रावण को ही मारता और जलाता हैं, सत्ता का ये लोभ मुग़लों में जन्मजात पाया जाता था अब यहाँ दिखता हैं, विजयादशमी की सबको शुभकामनाएँ.'

अजय आलोक के इस ट्वीट के बाद आरजेडी ने उन पर पलटवार किया है. ट्वीट में लिए उनके 'दौड़' शब्द को लेकर आरजेडी भोजपुर (RJD Bhojpur) के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'दौड़ नहीं दौर होता है मूर्ख @alok_ajay! मर्यादा में रहो। जिस तरह घूँघट ओढ़कर कोरोना काल में मुँह छूपाए थे, उसी तरह मउगा बनकर घर में बैठो. तुम्हारे पिता रावण नहीं एक अच्छे वैद्य हैं. उन्हीं के हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपनी नपुंसकता और पागलपन दोनों का इलाज़ करवाओ.'

बात यहीं आकर नहीं थमी, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पार्टी भी अब इसमें कूद पड़ी हैं. उन्होंने भी ट्वीट के जरिए जेडीयू नेता को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने अजय आलोक को 'दो कौड़ी के दलाल' से लेकर कई तरह की बेहद तल्ख बातें कह दीं.

रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'दो कौड़ी के दलाल, कोरोना काल में लाल घूँघट में मुँह छुपा कर बैठा था. बालिकागृह कांड के बलात्कारी के तेल मालिश करने में जो लगा था..'

ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान जा रहे हैं तेजप्रताप! RJD का दावा- पार्टी के खिलाफ नहीं करेंगे प्रचार

आपको बताएं कि जिस 'दौड़' और 'दौर' शब्द को लेकर पहले आरजेडी भोजपुर और फिर रोहिणी आचार्य ने अजय आलोक की क्लास ली है, उनके अलग-अलग मतलब होते हैं. दौड़ का मतलब दौड़ना होता है, जबकि दौर का अर्थ चक्कर लगाना और एक काल चक्र को बताना होता है. जाहिर है अजय आलोक अपने ट्वीट में 'सही में कलियुग़ का सबसे ख़राब दौड़ हैं' की जगह सही में कलयुग का सबसे खराब दौर कहना चाहते होंगे, लेकिन गलती से दौर की जगह दौड़ लिखा गया है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details