बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले लालू- 'नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे, मुरई की तरह' - आरजेडी राष्ट्रीय परिषद की बैठक

दिल्ली में RJD के खुला अधिवेशन (rjd national council meeting) में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना (Lalu Yadav attack PM Modi) साधा. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को इस बार देश से उखाड़ फेंकना है. पढ़ें पूरी खबर

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

By

Published : Oct 10, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 8:21 PM IST

पटना:दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज आरजेडी का खुला अधिवेशन आयोजित किया गया था. इस दौरान लालू प्रसाद यादव को औपचारिक रूप से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा की गई. इसी के साथ लालू यादव 12वीं बार आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (RJD President Lalu Yadav) बने हैं. इस दौरान लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा यानी भारत जलाओ पार्टी. इसलिए इस बार नरेंद्र मोदी सरकार को मुरई की तरह उखाड़कर फेंक देंगे.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली में RJD के राष्ट्रीय खुला अधिवेशन का समापन, लालू ने की विपक्षी दलों से साथ आने की अपील

मोदी सरकार को मुरई की तरह उखाड़ देंगे - लालू :मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा (Lalu Yadav Attacked Pm Narendra Modi) कि 'इस बार मुरई की तरह नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंक देंगे. सभी साथियों-कार्यकर्ताओं को मैं सलाह दे रहा हूं कि एक होकर रहें. इनलोगों ने पूरे समाज को सांप्रदायिक बना दिया है. जब से बीजेपी आई है, तब से महंगाई, बेरोजगारी है, सांप्रदायिकता है. इन लोगों ने बोला था कि स्विस बैंक से रुपया लायेंगे और सबके खाते में 15 लाख रुपए जमा करेंगे. लोगों का पासबुक खोल लिया.'

''हम लोग सीबीआई के छापे से डरते नहीं हैं. बीजेपी को छाप देंगे. आरएसएस के एजेंडा को देश में लागू किया जा रहा है. देश में तानाशाही वाले हालात, हमें एकजुट रहना है. ये भाजपा मतलब भारत जलाओ पार्टी है. नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी को साथ आना होगा. ऐसे में जो पार्टी साथ नहीं आएगी उसे देश कभी माफ नहीं करेगा.''- लालू यादव, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

12वीं बार निर्विरोध RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लालू: 28 सितंबर को दिल्ली में हुए पार्टी के चुनाव में लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से राजद के सुप्रीमो बन गए है. उन्हें 12 वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया. जिसके बाद आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की विधिवत घोषणा की गई और प्रमाण पत्र मिला.

Last Updated : Oct 10, 2022, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details