बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी ने NDA का बुखार छुड़ा दिया है, बाकी विसर्जन हम कर देंगे- लालू - Nitish Kumar government

चुनाव प्रचार से लौटकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्ववी यादव ने एनडीए का बुखार छुड़ा दिया है. बाकी सरकार का विसर्जन हम कर देंगे.

Lalu Yadav
Lalu Yadav

By

Published : Oct 27, 2021, 8:55 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जब से पटना लौटे हैं, पूरे फॉर्म हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी सरकार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बुधवार को वे तारापुर में राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह (Arun Kumar Sah) के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने जनता से अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. चुनाव प्रचार से पटना लौटने के बाद भी लालू यादव बिहार सरकार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि तेजस्वी ने एनडीए (NDA) का बुखार छुड़ा दिया है. बाकी सरकार का विसर्जन हम कर देंगे.

ये भी पढ़ें: लालू ने नीतीश पर लगाया धोखा का आरोप, कहा- मैंने 2015 में तेजस्वी के बदले उन्हें बनाया CM

यहां बता दें कि तारापुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुनावी सभा (Lalu Yadav In Munger) को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी अरुण कुमार साह के पक्ष में आम जनता से वोट करने की अपील की. यहां जैसे ही लालू यादव मंच पर पहुंचे, लोगों ने उनके पक्ष में नारे लगाए. लालू प्रसाद अपने पुराने अंदाज में नजर आए. उन्होंने मंच से हूंकार भरते हुए मोदी सरकार और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

लालू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सरकार को हिला दिया है, उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं. इस सभा के बाद उन्होंने ट्वीट कर इस बात को दोहराया कि तेजस्वी ने एनडीए (NDA) का बुखार छुड़ा दिया है. बाकी सरकार का विसर्जन हम कर देंगे.राजद का दोनों सीट जीतना एकदम तय है.

ये भी पढ़ें: 'भ्रम फैला रहे हैं लालू यादव, सोनिया गांधी से नहीं हुई उनकी बात'

बता दें कि करीब साढ़े तीन साल बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव रविवार को ही पटना लौटे हैं. जब वे दिल्ली में थे, तभी ही आरजेडी के स्टार प्रचारकों की जारी सूची में उनका नाम शामिल किया था. उस समय से ही चर्चा थी कि वे चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार आएंगे. हालांकि स्वास्थ्य कारणों को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति थी. आखिरकार रविवार को वे राबड़ी देवी और मीसा भारती के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे.

पटना लौटने के बाद से वे नीतीश सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर भी बयान दिया था. इस पर उठा बवंडर अभी भी थमा नहीं है. दोनों ओर से लगातार तीखी बयानबाजी हो रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव: दोनों सीटों पर प्रचार का शोर थमा, शनिवार को मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details