पटना: वैसे तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन आए दिन शराब के काले कारोबार का सच सामने आते रहता है. सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) देशभर में पूर्ण शराबबंदी की मांग करते हैं. हालांकि विपक्ष शराबबंदी को कठघड़े में खड़ा करता रहा है.
ये भी पढ़ें- बेतिया में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, क्या शराब ने ले ली जान?
इसी कड़ी में राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में सुशासनी शराबबंदी से प्रतिवर्ष हजारों लोग जहरीली शराब से मर जाते हैं. शराबबंदी के कारण सत्ताधारी लोग बिहार में 20000 करोड़ की समानांतर अवैध इकॉनमी चला रहे हैं. शराबबंदी के नाम पर लाखों दलित और गरीब जेलों में बंद है. पुलिस भ्रष्ट और अत्याचारी बन चुकी है.'
बता दें कि के बेतिया में बीते 15 दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में आठ लोगों की मौत होने की खबर है. लौरिया थाना क्षेत्र के देवराज देउरवा, बगही और जोगिया गांव में अलग-अलग जगहों पर लोगों की जानें गई हैं. इन लोगों की मौत जहरीले शराब से हुई है, या किसी अन्य कारणों से इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. लेकिन नशीले पदार्थ के सेवन से इनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में पुलिस जवान को शराब माफियाओं ने स्कॉर्पियो से घसीटकर मार डाला
वैसे बिहार में शराब माफियाओं (Liquor Mafia) में वर्दी का खौफ खत्म हो चुका है. ताजा मामला दरभंगा जिले का है जहां शराब माफिया ने एक पुलिस के जवान की स्कॉर्पियो से कुचलकर जान ले ली है. सिर्फ यही नहीं, कुचलने के बाद सिपाही को स्कॉर्पियो से 200 मीटर तक घसीटा.