बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं, अब तो ये नेता भी नहीं रहा: लालू यादव - नीतीश पर लालू का निशाना

बिहार चुनाव के दौरान लालू यादव भले ही जेल में हों लेकिन इसके बाद भी वे नीतीश कुमार पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. NCRB के आंकड़े के जरिए वे बिहार में बढ़ते अपराध पर नीतीश को घेर रहे हैं.

lalu yadav attack on nitish kumar on twiter
लालू यादव, नीतीश कुमार

By

Published : Oct 16, 2020, 10:58 PM IST

पटना:बिहार में चुनाव हो और लालू यादव की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. भले ही लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता है. पर सच्चाई तो यही है कि वह अपने अंदाज में सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार पर वार करने से नहीं चूकते हैं.

एक बार फिर से लालू यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वार किया है. लालू यादव ने लिखा, 'कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है. 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा. नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं. अब तो ये नेता भी नहीं रहा.'

इस ट्वीट में एक वीडियो भी है. इसके बाद लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी ट्विटर के मैदान पर उतर आयीं. उन्होंने भी लगे हाथ नीतीश कुमार पर वार किया. उन्होंने लालू यादव की ट्वीट के बाद लिखा, 'नाम मत लो उनका, नीतीश-बीजेपी ने 34 अनाथ बच्चियों के बलात्कारियों और उनके संरक्षकों को टिकट से नवाजा है. इनके राक्षस राज में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है. हर चार घंटे में दुष्कर्म की घटना होती है. बिहार को इन्होंने बलात्कार प्रदेश बना दिया है. NCRB के आंकड़े इसके गवाह हैं.'

कुल मिलाकर एक साथ लालू राबड़ी ने ट्वीट कर यह बता दिया है कि चुनावी जंग आसान नहीं है. लालू यादव जेल में हैं तो क्या हुआ. उनका काम सोशल मीडिया के माध्यम से होता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details