बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अयोध्या पर 'सुप्रीम' फैसला: बोले लालू- आओ दुनिया को दिखा दें, ये गांधी का देश है, यहां एकता का परिवेश है

पिछले 70 सालों के विवाद का शनिवार को पटाक्षेप हो गया. इसके लिए प्रशासन ने अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जिले में 238 स्थानों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई थी. सीसीटीवी और ड्रोन से हर किसी पर नजर रखी गई.

लालू प्रसाद यादव

By

Published : Nov 9, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Nov 9, 2019, 4:29 PM IST

पटना:अयोध्या मामले पर फैसले को लेकर बिहार के कई नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लोगों से एकता और भाईचारा कायम करने की अपील कर रहे हैं. इसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर लोगों से अयोध्या के फैसले पर शांति बनाए रखने की अपील की है.

लालू का ट्वीट
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा है किमानवता और संविधान भी हमारा धर्म है. हमें एकता, भाईचारे और प्रेम के साथ अपना हर धर्म निभाना है.

जो भी फैसला हो उसका आदर करते हुए हर हिंदुस्तानी का फ़ैसला शांति, एकता और अहिंसा के मार्ग पर चलने का ही होगा.आओ मिलकर दुनिया को दिखा दें 'ये गांधी का देश है, यहां एकता का परिवेश है'.
लालू प्रसाद यादव

अयोध्या भूमि विवाद

  • 70 सालों के बाद आज हल होगा अयोध्या भूमि विवाद का मामला.
  • शहर में स्थिति सामान्य है. लोग अपने-अपने घरों से निकर रहे हैं.
  • अयोध्या के मंदिरों में पूजा और मस्जिदों में नमाज के साथ शुरुआत हुई.
  • प्रशासन द्वारा अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
  • किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है.
  • ड्रोन से शहर के संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है.

70 साल बाद हो रहा है पटाक्षेप
पिछले 70 सालों के विवाद का शनिवार को पटाक्षेप हो गया. इसके लिए प्रशासन ने अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले में 238 स्थानों पर विशेष निगरानी की जा रही है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. फिलहाल अयोध्या के सभी क्षेत्रों में स्थिति सामान्य है. राम नगरी में मंदिर के आसपास का क्षेत्र खाली नहीं कराने की बात प्रशासन ने कही है. साथ ही कहा गया है कि क्षेत्रों में आमजन के लिए किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं है. वहीं मीडिया को भी गाइडलाइन जारी कर सौहार्द को ध्यान में रखकर रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Nov 9, 2019, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details