पटनाःदेश में महंगाई (Inflation In Country) चरम सीमा पर है. पेट्रोल-डीजल सहित जरूरी घरेलू वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. आम लोगों की जेब ढीली हो गई हैं. कमरतोड़ महंगाई से समाज का हर तबका परेशान है. महंगाई में बेतहाशा वृद्धि को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (LaLu Yadav) ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है.
इसे भी पढे़ं- योगी के मंत्री बोले- 95% लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं, कहां है महंगाई?
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है "टमाटर, कड़वा तेल, सब्जी, भाड़ा, पेट्रोल, डीजल एवं गैस की रिकॉर्डतोड़ और कमरतोड़ कीमतें बढ़ाने पर 'अबकी बार महंगाई पर वार' कहने, सुनने, बताने, दिखाने और विश्वास करने वालों को पुरजोर बधाई."
'अबकी बार महंगाई पर वार' से आपको शायद ये याद आ गया कि यह नारा बीजेपी के नेता लगाया करते थे. लोकसभा चुनाव 2014 से पहले जगह-जगह इसके पोस्टर और बड़े-बड़े होर्डिंग लगे होते थे. लेकिन बीजेपी का कोई भी नेता अब महंगाई पर बात करने से कतराता है. लालू यादव ने कमरतोड़ महंगाई को लेकर उस नारे को एक बार फिर जनता को याद दिलाया है.