बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू का तंज- 'अबकी बार, महंगाई पर वार' वालों को पुरजोर बधाई - ईटीवी भारत बिहार

लालू यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है 'अबकी बार महंगाई पर वार' कहने, सुनने, बताने, दिखाने और विश्वास करने वालों को पुरजोर बधाई.' पढ़ें पूरी खबर...

lalu yadav
lalu yadav

By

Published : Oct 22, 2021, 1:31 PM IST

पटनाःदेश में महंगाई (Inflation In Country) चरम सीमा पर है. पेट्रोल-डीजल सहित जरूरी घरेलू वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. आम लोगों की जेब ढीली हो गई हैं. कमरतोड़ महंगाई से समाज का हर तबका परेशान है. महंगाई में बेतहाशा वृद्धि को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (LaLu Yadav) ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है.

इसे भी पढे़ं- योगी के मंत्री बोले- 95% लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं, कहां है महंगाई?

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है "टमाटर, कड़वा तेल, सब्जी, भाड़ा, पेट्रोल, डीजल एवं गैस की रिकॉर्डतोड़ और कमरतोड़ कीमतें बढ़ाने पर 'अबकी बार महंगाई पर वार' कहने, सुनने, बताने, दिखाने और विश्वास करने वालों को पुरजोर बधाई."

'अबकी बार महंगाई पर वार' से आपको शायद ये याद आ गया कि यह नारा बीजेपी के नेता लगाया करते थे. लोकसभा चुनाव 2014 से पहले जगह-जगह इसके पोस्टर और बड़े-बड़े होर्डिंग लगे होते थे. लेकिन बीजेपी का कोई भी नेता अब महंगाई पर बात करने से कतराता है. लालू यादव ने कमरतोड़ महंगाई को लेकर उस नारे को एक बार फिर जनता को याद दिलाया है.

इसे भी पढे़ं- बिगड़ा घर का बजट: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी 'आग' ने अब थाली से गायब की सब्जी

बता दें कि लालू यादव के इस ट्वीट के एक और मायने है. देश के गृह मंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन भी है. तमाम दिग्गज नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. लालू के इस ट्वीट को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. चूंकि उन्होंने कहा है कि अबकी बार महंगाई पर वार कहने, बताने और दिखाने वाले को जन्मदिन की बधाई.

बता दें कि देश में महंगाई की समस्या को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. तमाम विपक्षी दल केन्द्र सरकार पर महंगाई को लेकर सवाल उठा रहे हैं. गाहे-बेगाहे विरोध-प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़तें- लालू का तंज- 'अपनी कार को हवाई जहाज समझ भक्ति रस में डूब महंगाई की पीड़ा सहते रहो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details