पटना:राजधानी पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मैं तीन चुनाव लड़ने से चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया. लालू की यह बातें एक बार फिर यह संकेत दे रही हैं कि तेजस्वी ही आगे पार्टी का नेतृत्व करेंगे. वहीं, तेजस्वी के संबोधन के बीच अचानक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) उठकर बाहर चले गए इस बात की भी चर्चा होती रही. हालांकि, महत्वपूर्ण बैठक में लालू यादव के दोनों बेटे और बड़ी बेटी मीसा भारती उनके साथ मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी बोले- देश में कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं, लेकिन राज्यों में ड्राइविंग सीट पर हो क्षेत्रीय दल
कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav)ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा (Lalu Yadav targets BJP and Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी चुनाव हारने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेज ही नए रूप में पैदा होकर आज देश पर राज कर रहे हैं. लालू ने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री हम लोगों ने पहले कभी देखा ही नहीं. उन्होंने कहा कि हमने कभी समझौता नहीं किया. देश की किसी भी पार्टी से आरजेडी की औकात बहुत बड़ी है. हमारे नेताओं को हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.
''सभी चाहते हैं कि हमारी पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़े, लेकिन अफसोस है कि संगठन के लोग बाहर जाते ही नहीं. अलग-अलग राज्यों में सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी. आज भी सरकार को किसानों पर संदेह है, यह बहुत अफसोस की बात है. हम किसानों के आंदोलन को सैल्यूट करते हैं. हमारे लिए विधान परिषद के स्थानीय निकाय के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. स्थानीय निकाय में 80 फीसदी लोग हमारे चुने गए हैं. हम सभी 24 सीटों पर जीत कर आएंगे.''-लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी