रांचीः चर्चित चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है. इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अदालत में 15 फरवरी को हाजिर होना है. 15 फरवरी को ही इस मामले में फैसले पर सुनवाई होनी है. चूंकि लालू प्रसाद रांची पहुंचे हैं तो उनसे जुड़ी कई यादें ताजा हो गईं. कहानी रांची रिम्स के उस कमरे की जहां बीमार पड़ने के बाद राजद सुप्रीमो के सबसे ज्यादा समय बीता.
इसे भी पढ़ें- रांची पहुंचे लालू यादव, डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को कोर्ट में होंगे पेश
डोरंडा कोषागार मामले से पहले भी लालू प्रसाद को जेल की सजा सुनाई गई है. लालू प्रसाद जेल में थे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इस स्थिति में बीमार लालू प्रसाद को सजा के दौरान रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा नंबर 11 रखा गया था, जहां उनकी इलाज की गई. इससे सबसे ज्यादा वक्त कमरा नंबर 11 में बिताए. फिर 15 फरवरी को फैसला आने वाला है. इससे पहले ईटीवी भारत की टीम कमरा नंबर-11 को देखने पहुंची, जहां लालू प्रसाद के इलाज करने वाले डॉक्टर और सेवा करने वाली नर्स से बात की.
लालू प्रसाद को चारा घोटाला मामले में सजा काटने के दौरान चार जगहों पर रखा गया था. शुरुआती दिनों में उन्हें रिम्स के कॉटेज नंबर 13 -14 में रखा गया था. इसके बाद रिम्स सुपर स्पेशलिटी कार्डियोलॉजी विभाग में रहे. यहां लालू प्रसाद को कई तरह की दिक्कत होने लगी, जिससे नींद पूरी नहीं हो रही थी तो दूसरे जगह शिफ्ट करने का आग्रह किया. इसके बाद पेइंग वार्ड का कमरा नंबर 11 को सेलेक्ट किया गया, जहां उनका इलाज हुआ.