पटना:राजधानी पटना में लालू प्रसाद यादव के 75 वें जन्म दिवस (Lalu Prasad 75th Birthday) के मौके पर उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने 2 स्टैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर 'लालू पाठशाला' का शुभारंभ किया है. इस लालू की पाठशाला का शुभारंभ करने शुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-VIDEO: सोहर गाकर महिलाओं ने मनाया लालू का जन्मदिन, भोलेनाथ से की दीर्घायु होने की प्रार्थना
लालू पाठशाला का उद्घाटन: इस दौरान लालू की पाठशाला में मौजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों को लालू प्रसाद यादव ने पाठ्य सामग्री देकर इन बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना भी की. उनके पहुंचते ही छोटे-छोटे बच्चों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं, लालू की पाठशाला में मौजूद बच्चे लालू प्रसाद यादव के हाथों से पाठ्य सामग्री को पाकर काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान तेज प्रताप यादव के आवास पर मौजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भविष्य में अच्छी शिक्षा को लेकर अपने भविष्य को बेहतर बनाने का संकल्प लिया. इसके साथ-साथ बच्चों ने लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के जमकर नारे लगाए.