बिहार

bihar

ETV Bharat / city

31 को आरजेडी विधायक दल की बैठक, 5 साल बाद लालू यादव रहेंगे मौजूद - ईटीवी भारत न्यूज

आरजेडी विधायक दल की बैठक 31 मई (RJD legislature party meeting on May 31) को होगी. इसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे. लंबे समय बाद विधायक की बैठक में उनकी मौजूदगी रहेगी. इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : May 28, 2022, 5:30 PM IST

पटना: लंबे अंतराल के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) पटना में हैं. उनके पटना में आने की खबर से ही बिहार की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. एक तरफ जहां आरजेडी की ओर से बिहार सरकार के भविष्य को लेकर टिप्पणी की जा रही थी. वहीं, विपक्षी पार्टियां लालू यादव की पटना में मौजूदगी को सामान्य बात कहकर अधिक महत्व नहीं दे रही थी. इसी बीच 31 मई को पटना में आरजेडी की विधायक दल की बैठक (RJD legislature party meeting) होने वाली है. इसमें आरजेडी सुप्रीमो भी उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 'बिहार से गए लालू.. थोड़ा सब्र करिए.. आरजेडी का नामोनिशान खत्म कर देंगे'

राज्यसभा व विधान परिषद चुनाव पर चर्चा: राज्यसभा चुनाव और आसन विधान परिषद चुनाव को लेकर आरजेडी की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 31 मई को शाम 6:00 बजे राजद विधायक दल की बैठक होगी. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास 10 सर्कुलर रोड पर होगी. मिली जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद उपस्थिति में होने वाली इस बैठक में राज्यसभा और एमएलसी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी.

5 साल बाद शामिल होंगे लालू:करीब 5 सालों बाद यह पहला मौका होगा जब इस तरह की बैठक में लालू प्रसाद खुद मौजूद रहेंगे. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए राजद ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इनमें बिस्फी के पूर्व विधायक डॉ. फैयाज अहमद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती काे उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना पर्चा भरा था. नामांकन के मौके लालू प्रसाद यादव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव समेत पार्टी अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

बुधवार को पटना आये थे लालू:ज्ञात हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे. इसके बाद आरजेडी के राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी थी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक (All party meeting on caste census) भी होने वाली है. जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी शुरू से ही मुखर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विभिन्न मंचों पर जातीय जनगणना कराने की मांग प्रमुखता से उठाते रहे हैं. ऐसे में आरजेडी के विधायक दल की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2022: RJD से मीसा भारती और फैयाज अहमद ने भरा पर्चा

सी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details