पटना: लालू यादव ( Lalu Yadav ) की पार्टी और परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. भले ही लालू दिल्ली से कहें कि 'ऑल इज वेल', लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का बयान, तेज प्रताप ( Tej Pratap Yadav ) का तेवर बता रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है. सबसे बडी बात ये है कि शिवानंद तिवारी के 'OUT' वाले बयान पर लालू परिवार पूरी तरह खामोश है और पार्टी के नेता कह रहे हैं कि आधिकारिक जानकारी नहीं है.
दरअसल, बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ( Shivanand Tiwari ) ने कहा था कि तेजप्रताप के आरजेडी ( RJD ) में होने या निष्कासन करने की जरूरत ही कहां है. वे तो खुद ही निष्कासित हो चुके हैं. उन्होंने नया संगठन बनाकर पार्टी के सिंबल का इस्तेमाल किया था, जिसे पार्टी ने ऐसा करने से रोक दिया था.
ये भी पढ़ें: बिहार की जनता करे भी तो क्या! जिसे वोट देती है वो 'परिवार की सियासत' में उलझ पड़ती है
"तेजप्रताप जी पार्टी में कहां हैं. पार्टी से अलग उन्होंने एक नया संगठन बनाया है. पार्टी में नहीं हैं वो अब. निष्कासित करने की क्या जरूरत है, वो खुद ही निष्कासित हो चुके हैं. उन्होंने जो संगठन बनाया है, उसमें उन्होंने लालटेन का सिम्बल लगाया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें मना कर दिया था"- शिवानंद तिवारी, उपाध्यक्ष, आरजेडी