बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव के समर्थन में खुलकर आए ललन सिंह, कहा भेद खुल गया, चरित्र हनन का पर्दाफाश हुआ - ETV Bihar News

बिहार में सीबीआई की छापेमारी को लेकर सियासत चरम पर है. ऐसे में अर्बन क्यूब्स मॉल का मामला ऊफान मार रहा है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने इसमें एंट्री मारी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Lalan Singh Etv Bharat
Lalan Singh Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 6:20 PM IST

पटना :कहते हैं राजनीति में कोई पुराना दुश्मन दोस्त बन जाए तो उसका समर्थन खुलकर करना चाहिए. इसी का नजारा आजकल बिहार में देखने को मिल रहा है. महागठबंधन की सरकार बनी है. जेडीयू के नेता आरजेडी नेताओं के समर्थन में खुलकर आ गए (Lalan Singh Support Tejashwi) हैं. गुरुग्राम स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल पर सीबीआई छापेमारी को लेकर जिस तरह से तेजस्वी यादव ने आक्रामक रूप दिखा. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) भी उनके समर्थन में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें - मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश, हम डरने वाले नहीं हैं, बोले तेजस्वी

'जो हो रहा है, पूरा देश देख रहा' :ललन सिंह ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, 'भेद खुल गया...झूठे प्रचार के हाथ-पैर नहीं होते इसलिए बहुत देर तक चल नहीं पाता.' इसके चार घंटे बाद ललन सिंह ने व्हाइट लैंड कंपनी के एक लेटर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'झूठ, फरेब और चरित्र हनन करने के प्रयास का पर्दाफाश हो गया है. भाजपा के नेतागण पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र और झारखंड में जो हो रहा है, वह पूरा देश देख रहा है. नैतिकता का पाठ पढ़ाने के बजाय पहले खुद नैतिकता का पाठ पढ़ें.'

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था :दरअसल, अर्बन क्यूब्स मॉल में सीबीआई ने छापेमारी की थी. इसमें कुछ मीडिया हाउस ने कहा था कि यह मॉल तेजस्वी यादव का है. इसके बाद तेजस्वी यादव ने सारे सबूतों के साथ कहा कि इस मॉल में उनकी कोई हिस्सेदारी नहीं है. ना ही उनका कोई शेयर हैं. तेजस्वी ने कहा था कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा. कंपनी मोदी जी के शासन में 12 फरवरी 2021 को बनी. और न ही लिस्ट ऑफ डायरेक्टर में मेरा नाम है. अगर हम डायरेक्टर होते तो हमारा नाम होता.

''12 फरवरी 2021 को वाइट लैंड कंपनी बनी. इसमें दो डायरेक्टर वीरेन मेहता और कृष्ण कुमार हैं. दोनों डायरेक्टर हरियाणा के रहने वाले हैं. इसके अलावा इसमें नवदीप 90 लाख के शेयर होल्डर हैं और आत्म प्रकाश के 10 लाख के शेयर हैं. डेट है 31 मार्च 2021. अगर हम शेयर होल्डर थे तो हमारा नाम कहां है. ना डायरेक्टर में ना शेयर होल्डर में. 1 जुलाई 2022 को नवदीप 1 लाख 5 हजार शेयर खरीदते हैं. 100 फीसदी शेयर होल्डर में मेरा कहीं नाम ही नहीं है. जब कंपनी बनी तब और ना अब.''- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details