पटना:जेडीयू कार्यालय में नए साल में हलचल बढ़ी हुई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने साल के दूसरे दिन सभी विधायकों को पार्टी कार्यालय बुलाया और एक-एक कर सभी से मुलाकात की. संगठन की मजबूती के लिए ललन सिंह ने विधायकों को टास्क दिया (Lalan Singh met all JDU MLA in Patna). सभी विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में 10 सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ने का टास्क दिया है. पार्टी की ओर से इस पर समीक्षा भी की जाएगी. विधायकों ने मुलाकात के बाद कहा कि संगठन की मजबूती के लिए ही बातचीत हुई है.
ये भी पढ़ें-JDU की नसीहत- 'झारखंड के शिक्षा मंत्री से सीख लें तेजस्वी, पढ़ने की नहीं होती कोई उम्र'
जेडीयू में कुल 45 विधायक हैं और सभी को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पटना पार्टी कार्यालय में विशेष रूप से बुलाया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नए साल में विधायक से मुलाकात की और उनसे जाना है कि क्या कुछ पार्टी संगठन के लिए उनकी रणनीति है और विधायकों को आगे क्या कुछ करना है. इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए.
''संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा हुई है. हम लोग लगातार इस पर काम कर रहे हैं. चुनौती तो लगातार दी जा रही है. विधानसभा उपचुनाव में भी जिस प्रकार से चुनौती दी गई, हम लोगों ने चुनौती का मुकाबला किया और दोनों सीट पर जीत भी हासिल की.''-मीना कामत, जेडीयू विधायक, बाबूबरही