पटना:कहते हैं राजनीति में दिखाना भी पड़ता है और जताना भी. शायद ललन सिंह (Lalan Singh) को यह दिखाना था कि उनका बिहार में क्या पावर है और जदयू को जताना था कि उसका रुतबा क्या है. तभी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर जब ललन सिंह पटना आए तो लगा कोई सितारा जमीन पर उतर गया है.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर ललन सिंह का जोरदार स्वागत, कहा- यह जोश जरूरी है
पटना की सड़कों पर बजते ढोल नगाड़े और जदयू कार्यकर्ताओं का जयकारा लंबे समय के बाद पार्टी के खाते में खुशी लेकर लौटा है. ललन सिंह के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ता सड़कों पर खुशियां मनाने के लिए उतरे. यह दिन जदयू के खाते में लंबे अंतराल के बाद आया है. जब नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे या उसके बाद आरसीपी सिंह, इस तरह से जदयू ने जश्न नहीं मनाया था.