पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग (Lalan Singh Demands Special Status To Bihar) की है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी से इसपर ध्यान देने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के बिना राज्य का पिछड़ापन दूर नहीं होगा. इससे पहले भी ललन सिंह ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर ट्वीट किया है. साथ ही एक हैशटैग को भी वे बढ़ावा दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'विशेष' दर्जा देने की मांग पर अड़ा JDU, केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार को मानक में करना चाहिए बदलाव'
बिहार सरकार और जदयू के नेता और कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही यह मांग की जा रही है. लेकिन अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है. इसको लेकर ललन सिंह लगातार ट्वीट कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर एक हैशटैग भी डाला. उन्होंने #देश_के_प्रधान_बिहार_पर_दें_ध्यान ट्वीट किया है.
शनिवार को किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के कुशल नेतृत्व में #बिहार ने अभूतपूर्व विकास करके दिखाया है, #विशेष_राज्य का दर्जा मिलने से केंद्रीय सहयोग मिलेगा तो विकास की गति और बढ़ेगी, राज्य का पिछड़ापन शीघ्र दूर होगा व ट्रांसफॉर्म इंडिया भी होगा. इस ट्वीट में भी उन्होंने #देश_के_प्रधान_बिहार_पर_दें_ध्यान का इस्तेमाल किया. बुधवार को भी उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'भीख नहीं न कर्जा चाहिए, #विशेष_राज्य का दर्जा चाहिए. नहीं मिला है न्याय अभी तक, केंद्र सरकार से न्याय चाहिए.' इसके साथ भी उन्होंने #देश_के_प्रधान_बिहार_पर_दें_ध्यान हैशटैग का इस्तेमाल किया था.