पटना:राजधानी पटना में चोरी की घटनालगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में दानापुर से (Two Incidents Of Theft From Danapur) चोरी की दो घटना सामने आयी है. दानापुर थाना क्षेत्र में एक बंद घर से एक लाख कैश समेत 6 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. वहीं रूपसपुर थाना के रूपसपुर दीघा (Rupaspur Digha Road) रोड में सैनिक कॉलोनी से पत्रकार प्रभात कुमार के बंद घर से दो लाख की संपत्ति की चोरी हो गई.
ये भी पढ़ें-पिता को गिफ्ट देने के लिए दुबई से ला रहा था ब्रांडेड स्कॉच, पटना पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
आपको बताएं कि दानापुर इलाके में बेखौफ चोरों ने बीती रात थाने के झखड़ी महादेव डॉ आरके चौबे गली निवासी सेवानिवृत दूरसंचार कर्मी दिलीप कुमार के बंद घर से एक लाख नकद समेत छह लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है. इस संबंध में दिपील कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं रूपसपुर थाने के रूपसपुर-दीघा रोड पाया संख्या 234 के पास सैनिक कॉलोनी में पत्रकार प्रभात कुमार के बंद घर की कुंडी तोड़कर करीब दो लाख की संपत्ति चोरी हुई है.
दरअसल पटना में लगातार चोरी, छिनतई, लूट,चेन स्नैचिंग और मोबाइल छीनने की घटना हो रही है. जिससे पुलिस की गश्ती और सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गई है. प्राथमिकी में पीड़ित दिलीप ने बताया कि रविवार को अपने रिश्तेदार की शादी में भाग लेने के लिए पूरा परिवार घर बंद कर पटना गए थे. सोमवार को देर शाम जब घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था.