बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: किट के अभाव में रुकी कोरोना वायरस की जांच, मरीज हो रहे हलकान - इनकम टैक्स चौराहा

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. लोगों को अब किट के अभाव में अस्पताल के बाहर लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है.

corona virus
corona virus

By

Published : Jul 28, 2020, 1:41 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लागातर बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हजार के पार जा चुकी है. कोरोना जांच को लेकर अस्पतालों के हालात खस्ता होते जा रहे हैं. कोरोना संदिग्धों को टेस्ट करवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हॉस्पिटल अधीक्षक की दलील
इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट करवाने पहुंचे लोगों ने बताया कि वे 2 दिनों से लाइन में लगे हैं, लेकिन आज तक सैंपल भी नहीं लिया गया. हॉस्पिटल अधीक्षक की ओर से बताया गया है कि टेस्ट किट खत्म हो गई है. जल्द ही किट आ रही है, उसके बाद टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लेकिन अभी तक टेस्ट शुरू नहीं किए गए हैं. हमारी कोई सुध ही नहीं ले रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकारी दावों पर उठ रहे सवाल
बता दें कि सरकार की ओर से दावा किया जाता है कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक है. कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि हर दिन 2 हजार कोरोना का टेस्ट किए जांए, लेकिन अस्पतालों के हालात को देखकर सरकार के दावों पर सवाल उठ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details