पटनाः राजधानी पटना के मसौढ़ी में स्टेशन रोड पर आलू का बोरा उतार रहे मजदूर को ट्रक ने कुचल (Labour Died During Road Accident In Patna) दिया. इस हादसे में मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया था. आक्रोशित मजदूरों ने स्टेशन रोड (एनएच 83) को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, 4 की हालत नाजुक
मजदूर मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस भीड़ को शांत करवाने में जुटी हुई है. मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना के महाराज चक गांव निवासी नवल यादव के 30 वर्ष पुत्र अजित कुमार के रूप में की गई गई है. मौके पर मजदूरों नें आरोप लगाया कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. पुलिस-प्रशासन को तेज रफ्तार वाहनों और गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए.