पटना:पूर्णियाजिले के बायसी प्रखंड अंतर्गत नियामतपुर गांव में अग्नि कांड से पीड़ित महादलित टोला के लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए श्रम संसाधन विभाग आगे आया है. विभागीय मंत्री जिवेश कुमार ने सभी पीड़ितों को व्यक्तिगत रूप से तात्कालिक सहायता मुहैया कराने हेतु जिले के श्रम अधीक्षक और स्थानीय अधिकारी से फोन पर बातचीत की. साथ ही उनके जीवन सामान्य बनाने में सहयोग करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया.
ये भी पढ़ें...पूर्णिया के बायसी में दलितों के बस्ती उजाड़ने के मामले में बिफरी CPI(M), सरकार से कार्रवाई की मांग
'यह बहुत ही अमानवीय कृत्य है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम ही होगा. इस प्रकार का क्रूर कृत्य करना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इस वैश्विक महामारी में जब हम सब आपसी समन्वय और सहयोग से एक दुसरे का साथ दे रहे हैं और बंधुता की ओर कदम बढा रहे हैं, फिर भी अगर किसी खास समुदाय द्वारा महादलितों पर अत्याचार किया जायेगा तो उसे बिलकुल सहन नहीं किया जायेगा'.- जिवेश कुमार, मंत्री श्रम संसाधन विभाग