पटना:सिकंदराबाद के बायोगुड़ा स्थित लकड़ी डिपो में भीषण आग लगने की वजह से बिहार के 11 लोगों की झुलसकर मौत (Hyderabad Fire Accident) हो गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने घटना पर दुख जताया है. वहीं बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने हैदराबाद की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को पूरी सहायता दी जाएगी. बिहार सरकार के अधिकारी लगातार तेलंगाना सरकार के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें-सिकंदराबाद अग्निकांड पर CPI माले विधायक बोले- '11 मजदूरों की मौत से बिहार सरकार के वादों पर लगा प्रश्नचिन्ह'
शवों को बिहार लाने की हो रही है व्यवस्थाःसिकंदराबाद में 11 लोगों की झुलसकर मौत मामले में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार के अधिकारी तेलंगाना के अधिकारियों के संपर्क में हैं. मृतकों के परिजन अगर चाहेंगे तो शवों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी. श्रम संसाधन मंत्री ने आगे बताया कि पीड़ित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2-2 लाख सहायता राशि, केंद्र सरकार 2-2 लाख और तेलंगाना सरकार 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा कर चुके हैं. इसके अलावा बिहार सरकार हर संभव मदद करेगी.
सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान: घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 'घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने का ऐलान किया गया है. वहां की सरकार ने पांच लाख देने का ऐलान किया है. जो भी बिहार सरकार को करना होगा वह किया जाएगा. हमारे अधिकारी हैदराबाद के अधिकारियों के संपर्क में हैं और जो भी जरूरत होगी परिजनों को सहायता पहुंचाई जाएगी.'
पीएम मोदी ने जताया दुख : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. पीएमओ द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि, 'हैदराबाद के भोईगुड़ा में भीषण आग में लोगों की मौत दुखद है. मैं इस शोक की अवधि में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. PMNRF की ओर से मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख दिए जाएंगे.'